कांग्रेस ने किया यूपी चुनाव का साम्प्रदायिकरण

Webdunia
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2012 (20:34 IST)
FILE
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में आरोप लगाया है कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने पूर्व में कभी किसी चुनाव का इतना अधिक साम्प्रदायिकरण नहीं किया जितना कि इन दिनों चल रहे उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का किया है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस की इस मुहिम का प्रियंका गांधी सहित गांधी परिवार समर्थन कर रहा है।

आडवाणी ने कहा कि उत्तरप्रदेश चुनावों का साम्प्रदायिकरण करने की मुहिम की शुरुआत कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने की और इसमें चुनाव आयोग की इस हद तक अवमानना की कि इस संवैधानिक इकाई को राष्ट्रपति से गुहार लगानी पड़ी।

उन्होंने नेहरू गांधी परिवार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए संदेह जताया कि संवैधानिक संस्था की अवमानना कांग्रेस के चुनाव प्रबंधकों के पूर्व नियोजित षड़यंत्र का हिस्सा है।

भाजपा नेता ने कहा यह गौर करने वाली बात है कि खुर्शीद की बातों से पार्टी ने औपचारिक रूप से अपने को अलग कर लिया जबकि परिवार (गांधी) ने ऐसा नहीं किया। परिवार की सबसे युवा प्रचारक प्रियंका ने तो कानून मंत्री का गर्मजोशी से समर्थन किया।

आडवाणी ने दो दिन पहले लिखे अपने ब्लॉग में कहा है कि मामला राष्ट्रपति तक जाने पर खुर्शीद को मजबूरन चुनाव आयोग से माफी मांगनी पड़ी लेकिन उसके बाद अन्य केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मुसलमानों को नौ प्रतिशत आरक्षण का वायदा करने की कमान संभाल ली। आयोग को उसके खिलाफ भी कार्रवाई करनी पड़ी।

उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता में साफ साफ लिखा है कि कोई मंत्री किसी भी रूप में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता देने की घोषणा नहीं करेगा। इस आचार संहिता में किसी वर्ग को नौकरी का वायदा देना भी विशेष वित्तीय सहायता के दायरे में आता है।

आडवाणी ने कहा कि आचार संहिता में इतने स्पष्ट उल्लेख के बावजूद एक के बाद एक केन्द्रीय मंत्री द्वारा मुसलमानों को नौकरियों में नौ प्रतिशत आरक्षण वायदा किया जाता रहा जो गांधी परिवार की मर्जी के बिना नहीं हो सकता है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप फिर भारत पर भड़के, टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी, कहा- रूस से तेल खरीदकर कमाता है भारी मुनाफा

आपके शहर में भी हो सकता है! पुलिस ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी न करें ये काम

मैं बनूंगा प्रेमानंद! साधु बनने के लिए घर से भागा 13 साल का लड़का

रशियन लड़कियों को भारी पड़ा यूक्रेन का ड्रोन अटैक का वीडियो बनाना, हमले के बाद विस्फोट को कर रही थीं शूट

देश में लॉन्च हो रहा है नया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन SIF! जानें SIP से कैसे है अलग और कौन कर सकता है निवेश

सभी देखें

नवीनतम

नरेन्द्र मोदी के बाद अब उनके खास अमित शाह ने बनाया रिकॉर्ड, आडवाणी को पीछे छोड़ा

धराली में बादल फटे, खीर गंगा नदी में बाढ़, होटल और होम स्टे बहे

क्या सच होगी स्टीफन हॉकिंग की एलियन को लेकर दी चेतावनीपूर्ण भविष्यवाणी, खतरे में मानव जाति

मीडिया स्टूडेंट से रेप केस में फंसे कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की बढ़ेगी मुश्किलें, नए सिरे से होगी जांच

नाव चली मदिरालय! कितनी भी मुश्किल आए, जाम खाली नहीं होना चाहिए