'भावुकता' में बदले सोनिया गांधी के 'आंसू'

Webdunia
शनिवार, 11 फ़रवरी 2012 (00:03 IST)
FILE
आजमगढ़/नई दिल्ली। केन्द्रीय विधि मंत्री सलमान खुर्शीद उस समय विवादों के केंद्र में आ गए जब उन्होंने कहा कि बटला हाउस मुठभेड़ की तस्वीरें देखकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आंखों में आंसू आ गए थे।

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर कल प्रचार का समय समाप्त होने से कुछ पहले आजमगढ़ में खुर्शीद ने विवादास्पद मुठभेड का विषय उठाया था। आज खुर्शीद ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उन्होंने यह नहीं कहा था कि सोनिया गांधी की आंखों में आंसू आ गए थे बल्कि कहा था कि वे ‘भावुक’ हो गई थीं।

विधि मंत्री ने कहा कि आपने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। मैंने यह नहीं कहा कि वे (सोनिया) रोईं, मैंने कहा कि वे भावुक हो गई थीं। उन्होंने कहा था कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। खुर्शीद के पार्टी सहयोगी दिग्विजयसिंह ने उनके बयान को खारिज कर दिया। सिंह ने कहा कि सोनिया कभी नहीं रोईं। यह सलमान खुर्शीद के शब्द हैं। हालांकि दिग्विजय पूर्व में बटला हाउस मुठभेड पर अंगुली उठा चुके हैं।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा कि उन्होंने इस मामले में खुर्शीद से बात की है और खुर्शीद ने कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है।

सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में कल चुनाव प्रचार अवधि समाप्त होने के ठीक पहले एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए खुर्शीद ने कहा कि बटला हाउस कांड जिस समय हुआ मै सरकार में नहीं था बल्कि एक वकील था। फिर भी इस मुददे को सोनिया गांधी के पास ले गया और मुठभेड की तस्वीरें देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।

खुर्शीद ने बताया कि सोनिया गांधी ने इस मामले को सरकार के पास ले जाने को कहा, जिसके बाद बात आगे बढ़ी और मामला न्यायिक जांच तक जा पहुंचा, मगर उस दौर में लोकसभा चुनाव के कारण मामला अदालत में चला गया। उन्होंने कहा कि अदालत से भी कभी-कभी फैसला हक में नहीं मिलता, मगर हमें सब्र रखना होगा।

खुर्शीद ने यह भी कहा कि ज्यादा दिक्कत इसलिए आ रही है कि इस मामले में तीन राज्यों में मुकदमे चल रहे हैं, जिससे सामंजस्य न होने पर विलंब हो रहा है और हमारी कोशिश है कि मामला एक अदालत में आए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।

उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी उल्लेख किया और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में हुए घोटाले के लिए प्रदेश में सत्तारुढ़ मायावती सरकार को आड़े हाथों लिया।

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली के बटला हाउस मुठभेड़ कांड की तस्वीरें देखकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ‘भावुक’ हो जाने संबंधी खुर्शीद की टिप्पणी को चुनावी हथकंडा करार दिया है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

सभी देखें

नवीनतम

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट डूबी, नौसेना की स्पीड बोट ने टक्कर मारी, 13 लोगों की मौत

LIVE: मुंबई में नाव पलटी, 85 लोग सवार, 79 को बचाया, 5 लापता

पंजाब में किसानों का रेल रोको प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, ट्रेन सेवाएं प्रभावित