मुलायम ने मुसलमानों के लिए क्या किया?

Webdunia
सोमवार, 20 फ़रवरी 2012 (00:35 IST)
FILE
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सवाल किया कि खुद को मुसलमानों का रहनुमा बताने वाले सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए प्रदेश के मुसलमानों के लिए कौन-कौन से काम किए।

कानपुर के मुस्लिम बहुल इलाके चमनगंज में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह और मायावती पर जमकर प्रहार किए और कहा कि मुलायम की सरकार हो या मायावती की, इन्होंने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि मुसलमानों के लिए केन्द्र सरकार ने जो पैसा भेजा वह भी उन तक नहीं पहुंचाया।

उन्होंने कहा मुलायम सिंह कहते है कि मैं मुसलमानो का नेता हूं, यहां मौजूद मुसलमान भाई बताएं कि पिछले 22 सालों में तीन बार इनकी सरकार रही, इन्होंने आपके लिए क्या किया।

उन्होंने इन गुजरे सालों में कांग्रेस की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा 2004 में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुसलमानों के बच्चों के लिए स्कालरशिप भेजी गई, जो देश के बाकी राज्यों में तो पहुंची पर उत्तरप्रदेश के मुसलमानों तक नहीं पहुंच पाई।

राहुल ने कहा कि उत्तरप्रदेश में 70 से ज्यादा जिले हैं, लेकिन सिर्फ एक जिले में मुसलमान जिलाधिकारी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले 22 साल से राज्य सरकारों की तरफ से मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया गया और मुसलमान पिछड़ता चला गया। जारी

बुंदेलखंड को इज्राइल बनाने की मुलायम की टिप्पणी का मखौल उड़ाते हुए राहुल ने कहा मुलायम सिंह कहते हैं कि बुंदेलखंड को इजराइल बना देंगे, जबकि वहां की जनता रोजगार चाहती है। हमने प्रधानमंत्री से बुंदेलखंड के लिए विशेष पैकेज का इंतजाम करवाया तो मुलायम और मायावती कहते हैं कि मैं नाटक कर रहा हूं।

राहुल ने सियासी पार्टियों के चुनावी वादों पर तंज करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी और मैं आपसे कोई वादा नहीं करना चाहते। समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी के लोग सिर्फ वादे करते हैं विकास नहीं। आप हमें पांच साल दीजिए हम उत्तरप्रदेश और आपके शहर कानपुर को बदल देंगे। मैं यहां आपसे रिश्ता बनाने आया हूं। अभी 41 साल का हूं और 20 से 25 साल तक आपसे रिश्ता रहेगा।

राज्य में सत्तारूढ़ बसपा को निशाना बनाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा केन्द्र सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश को करोड़ों रुपए भेजती है, लेकिन जनता का यह पैसा दिन दहाड़े हजम कर लिया गया। केन्द्र ने मनरेगा में पैसा भेजा, सर्व शिक्षा अभियान के लिए पैसा भेजा लेकिन यह सारा का सारा पैसा हजम हो गया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

राजनाथ सिंह ने बताया दिल्ली सरकार क्‍यों नहीं लेती केंद्रीय सहायता

चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, झुग्गीवासियों को मताधिकार से वंचित करने की रची जा रही साजिश

बदबूदार पानी को लेकर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी यह चुनौती...

मिल्कीपुर में सपा पर बरसे CM योगी, बोले- सनातन विरोधी है पार्टी, उसे गाजी और पाजी प्यारे हैं

बजट में मनरेगा को मिली कितनी राशि, क्या है कांग्रेस की नाराजगी की वजह?

सभी देखें

नवीनतम

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बोलीं, ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी, ममता बोली मैं वर्जिन हूं

Weather Update: दिल्ली में बारिश के बाद ठंड बढ़ने के आसार, पंजाब हरियाणा में सर्द मौसम, IMD का अलर्ट

LIVE: आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान, 3 बजे से वॉर रूम में CM योगी, इस बार नहीं होगी कोई चूक

लोगों की ओर से, लोगों के लिए है यह बजट : निर्मला सीतारमण

बदबूदार पानी को लेकर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी यह चुनौती...