मुलायम ने मुसलमानों के लिए क्या किया?

Webdunia
सोमवार, 20 फ़रवरी 2012 (00:35 IST)
FILE
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सवाल किया कि खुद को मुसलमानों का रहनुमा बताने वाले सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए प्रदेश के मुसलमानों के लिए कौन-कौन से काम किए।

कानपुर के मुस्लिम बहुल इलाके चमनगंज में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह और मायावती पर जमकर प्रहार किए और कहा कि मुलायम की सरकार हो या मायावती की, इन्होंने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि मुसलमानों के लिए केन्द्र सरकार ने जो पैसा भेजा वह भी उन तक नहीं पहुंचाया।

उन्होंने कहा मुलायम सिंह कहते है कि मैं मुसलमानो का नेता हूं, यहां मौजूद मुसलमान भाई बताएं कि पिछले 22 सालों में तीन बार इनकी सरकार रही, इन्होंने आपके लिए क्या किया।

उन्होंने इन गुजरे सालों में कांग्रेस की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा 2004 में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुसलमानों के बच्चों के लिए स्कालरशिप भेजी गई, जो देश के बाकी राज्यों में तो पहुंची पर उत्तरप्रदेश के मुसलमानों तक नहीं पहुंच पाई।

राहुल ने कहा कि उत्तरप्रदेश में 70 से ज्यादा जिले हैं, लेकिन सिर्फ एक जिले में मुसलमान जिलाधिकारी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले 22 साल से राज्य सरकारों की तरफ से मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया गया और मुसलमान पिछड़ता चला गया। जारी

बुंदेलखंड को इज्राइल बनाने की मुलायम की टिप्पणी का मखौल उड़ाते हुए राहुल ने कहा मुलायम सिंह कहते हैं कि बुंदेलखंड को इजराइल बना देंगे, जबकि वहां की जनता रोजगार चाहती है। हमने प्रधानमंत्री से बुंदेलखंड के लिए विशेष पैकेज का इंतजाम करवाया तो मुलायम और मायावती कहते हैं कि मैं नाटक कर रहा हूं।

राहुल ने सियासी पार्टियों के चुनावी वादों पर तंज करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी और मैं आपसे कोई वादा नहीं करना चाहते। समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी के लोग सिर्फ वादे करते हैं विकास नहीं। आप हमें पांच साल दीजिए हम उत्तरप्रदेश और आपके शहर कानपुर को बदल देंगे। मैं यहां आपसे रिश्ता बनाने आया हूं। अभी 41 साल का हूं और 20 से 25 साल तक आपसे रिश्ता रहेगा।

राज्य में सत्तारूढ़ बसपा को निशाना बनाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा केन्द्र सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश को करोड़ों रुपए भेजती है, लेकिन जनता का यह पैसा दिन दहाड़े हजम कर लिया गया। केन्द्र ने मनरेगा में पैसा भेजा, सर्व शिक्षा अभियान के लिए पैसा भेजा लेकिन यह सारा का सारा पैसा हजम हो गया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है भारत, रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली

Gold : अक्षय तृतीया से पहले सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी है कीमत, ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स

PoK में मची खलबली, एक्शन की आहट से घबराया पाकिस्तान, 42 लॉन्च पैड की पहचान, बिलों में छुपे आतंकी

कैमरे में कैद हुआ पहलगाम हमले का दिल दहलाने वाला मंजर, गोलियों की गड़गड़ाहट और खौफ में चीखते-भागते पर्यटक

पहलगाम का बदला, मई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध? सैन्य कार्रवाई की जमीन तैयार कर रही है मोदी सरकार

सभी देखें

नवीनतम

युग्म सम्मेलन में पीएम मोदी बोले, AI को भारत के लिए कारगर बनाना है

पहलगाम पर हिन्दुस्तान में ही जंग, भाजपा ने कहा- पाकिस्तान के साथ खड़ी है कांग्रेस

लव जिहाद में लड़की का पीछा करते हुए भोपाल से इंदौर आ गया था फरहान

भोपाल में पुलिस पर हमला और 'हिंदू भाई' की धमकी: शराब, हिंसा और सांप्रदायिकता का जहरीला कॉकटेल

पर्यटकों को सुरक्षा नहीं मिलने से अखिलेश यादव नाराज, मोदी सरकार से पूछे 4 सवाल