तेरी अंजुमन की बातें

Webdunia
ND

- अज़ीज़ अंसारी

तेरे ख़्याल, तेरी अंजुमन की बातें हैं
अजीब हाल है, दीवानापन की बातें हैं

करें वो प्यार तो वो उनका इश्क कहलाए
करूँ मैं प्यार तो, आवारापन की बातें हैं

फ़लक के चाँद की दिलकश किरन की बात नहीं
ग़जल में गाँव की चंचल किरन की बातें है ं

यहाँ गुलाब है, नर्गिस है, सर्व व सुम्बुल है
ये गुलसिताँ की नहीं, गुलबदन की बातें है ं

इसी अदा पे तो हम जाँनिसार करते हैं
तुम्हारे पास सभी बाँकपन की बातें हैं

************************************

महकते फूल

ND
सैकड़ों ताजा महकते फूल आएँगे नज़र
आप अपने आपको मेरी नज़र से देखिए

तुम हो क्या ये तुम्हें मालूम नहीं है शायद
तुम बदलते हो तो मौसम भी बदल जाते हैं

मोहब्बत हो वफा हो दोस्ती हो
मोयस्सर हो तो ऐसी जिंदगी हो।

फूल बिखरे हुए हैं राहों मे ं
जब से वो मुझको मिल गया अज़ीज़
सारी दुनिया है, मेरी बाँहों में

इस तरह इलतिफ़ात करता है
मुँह से कुछ बोलता नहीं लेकिन
अपनी आँखों से बात करता ह ै

तारीफ़ इसके हुस्न की कैसे करे को ई
पीतल भी जिसके जिस्म पर सोना खरा लगे

हाल अपना नहीं बताएँगे
उसने पूछा अगर क़सम देकर
उसको अपनी ग़ज़ल सुनाएँगे

जुग़नू तुम्हारी याद के सब जागते रहे

यूँ कामयाब रात की साजिश नहीं हु ई
उसके तसव्वुरात में खोया हुआ हूँ मैं

वो भी मेरे ख़्याल में डूबा हुआ तो ह ै
ऐ काश वो भी ऐसे में आ जाए अचानक

मौसम बहुत दिनों में सुहाना हुआ तो ह ै
किसी की याद थी, सागर था, चाँदनी शब थी
कमी ये थी मेरे काँधे पे सर न था कोई।
Show comments

लिवर में चर्बी जमा सकते हैं ये 10 फूड्स, क्या आप भी कर रहे हैं इनका सेवन?

हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ उम्र का असर भी कम करता है टोफू, जानिए क्या होता है और कैसे कर सकते हैं डाइट में शामिल

जानिए दाल सब्जी में नींबू की कुछ बूंदें निचोड़ कर खाने से शरीर को मिलते हैं क्या फायदे

40 के आस - पास इस तरह अपना खयाल रखने से, मेनोपॉज की तकलीफ को कर सकती हैं कम

स्किनकेयर टिप: ड्राई हो या ऑइली, दोनों स्किन टाइप पर ग्लो लाएगा ये एंटी एजिंग फेस पैक

इन 6 तरह के लोगों को परेशान कर सकता है गर्मी का मौसम, जानिए बचने के इंस्टेंट टिप्स

हीटवेव अलर्ट: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जानिए लू से बचने के 7 आसान उपाय और किन्हें बरतनी चाहिए खास सावधानी

महावीर जयंती पर जानिए उनकी अद्भुत शिक्षाएं

एक बेहतर भारत के निर्माण में डॉ. अंबेडकर का योगदान, पढ़ें 10 अनसुनी बातें

अंबेडकर जयंती 2025: समाज सुधारक डॉ. भीमराव के जीवन की प्रेरक बातें