प्यार हुआ नहीं, कि पार्टनर से वे तीन जादुई शब्द सुनने के लिए आप का दिल मचलता रहता है। ये तीन शब्द आपको उनके प्यार का यकीन दिलाते हैं और अगर आपने पहले ये शब्द कह दिए, तब तो उनसे इन्हें सुनने की बेताबी और भी बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं वे 11 बातें, जो आपके पार्टनर के लिए इन तीन शब्दों से भी ज्यादा मायने रखती हैं। अगर नहीं जानते, तो जानिए और याद कीजिए कि आपके पार्टनर ने अभी तक ये बातें आपसे कही है या नहीं ...
1. मैं हूं ना : प्यार जताना और प्यार निभाना दो अलग चीजें हैं। किसी का साथ उनके अच्छे समय में होना बहुत आसान होता है परंतु मुश्किल में आपने होने का यकीन दिलाने वाला साथी हो तो यह सोने पर सुहागे वाली बात है। इससे बेहतर प्यार की पहचान नहीं हो सकती।
2. सब ठीक हो जाएगा : ऐसा तो कोई भी कहता ही है। बल्कि हर कोई कहता है। लेकिन जब यही शब्द कोई ऐसा इंसान कहता है, जिसके शब्दों पर आपको यकीन हो, तो बात बहुत खास हो जाती है। आप लगभग मान ही लेते हैं कि वाकई सब ठीक हो जाएगा।
3. कोई बात नहीं : हर रिश्ते में कोई ऐसी बात किसी के मुंह से ही निकल जाती है जो दूसरे को बुरी लग जाती है। या तो तुरंत ही या थोड़ी देर बाद आपको अपने कहे पर पछतावा भी होता है। ऐसे में अगर सामने वाला आपकी गलती का एहसास कराने के बजाए आपको तुरंत माफ कर - 'कोई बात नहीं' कह दे, तो आप समझ सकते हैं कि वे आपकी गलती हमेशा माफ कर देंगे।
4. मुझे माफ कर दो : किसी को माफ करना बड़ा काम है, लेकिन अपनी गलती पहचानकर माफी मांगना उससे भी बड़ा। अगर आपके पार्टनर ने किसी बात के लिए दिल से आपसे माफी मांगी है, तो आपके मन में उनके लिए इज्जत और बढ़ जाती है। आप समझ जाते हैं कि उनका आपको ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं हो सकता।
5. मुझे बताओ पूरी बात : आपके बीच लंबी बातचीत होती है। परंतु जैसे ही आप अपने मन की बात कहने की कोशिश करते हैं उन्हें बोरियत होती है। आपके पार्टनर आपकी पूरी बात तब सुने जब आप दुखी हों, परेशान हों या बहुत खुश हों, तो उनके सही साथी होने का अहसास आपको हो जाता है।
6. रिलेक्स, मैं कर दूंगा : कुछ काम ऐसे होते हैं जो आप किन्हीं कारणों से कर नहीं पा रहे हैं, परंतु उनका न होना आपको परेशान कर रहा है। ऐसे में अगर आपके पार्टनर आपके इन कामों को निपटा दें तो आपको बहुत आराम हो जाता है।
7. पहुंच के कॉल या मैसेज करना : अगर आपके पार्टनर आपको यह एहसास दिलाते हैं कि उन्हें आपकी परवाह है, तो आपको उनके प्यार का अहसास लगातार बना रहता है। अक्सर परवाह करने वाले पार्टनर आपके कहीं पहुंचने पर आपसे कॉल या मैसेज की उम्मीद करते हैं, जिससे उन्हें आपके सही सलामत पहुंचने का पक्का पता चल जाए।
8. इस बारे में तुम्हारा क्या सोचना है : आपका दिन कैसा गुजरा ठीक है। परंतु कितनी बार आपके साथी और भी खास मुद्दों पर आपसे खुलकर बात करते हैं। इसमें आपके और उनके भविष्य की बात सबसे खास होगी। वो इस बारे में आपकी राय जरूर जानना चाहेंगे।
9. कैसे लग रहा है तुम्हें? : आप चितिंत हैं तो उन्हें तुरंत पता चल जाता है। वो लगातार आपसे पूछते हैं कि आपको कैसा लग रहा है। जाहिर है वो कुछ कर नहीं सकते इसलिए नहीं कर रहे हैं, परंतु फिर भी आपको उनके पास होने का अहसास हमेशा होता रहेगा।
10. तुम बहुत सुंदर हो : आपमें ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आपके पार्टनर को पसंद हैं। यही चीजें उनके प्यार की वजह हैं परंतु फिर भी अगर उन्हें लगता है कि आप बहुत खूबसूरत हैं तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता।
11. तुम चिंता मत करो : अक्सर हम चीजों को लेकर परेशान हो जाते हैं। ये किसी प्रकार की दिक्कत हो सकती है। परंतु किसी खास का साथ हमेशा रहे तो मुश्किलें कम परेशान कर पाती हैं। वह कह दे कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं इसका मतलब आपकी चिंता काफी हद तक कम हो चुकी है।