प्यार का मौसम है, प्यार का सप्ताह और अब आ रहा है प्यार को समर्पित एक खास दिन ... 14 फरवरी... Valentine Day .. हम लाए हैं कुछ खास Romantic Ideas आपके लिए...
1. Valentine Day के दिन अपने बेडरूम को ‘वेलेंटाइन थीम’ दें। मतलब बिस्तर पर लाल रंग की चादर बिछा दें, ऊपर से दिल के आकार का तकिया साथ में रख दें और ओढ़ने के लिए सफेद और लाल रंग की चादर रखें। अगर ‘मदहोशी’ में खोने के शौकीन हैं, तो संगीत सुनते हुए ‘रेड वाइन’ का मजा लें। जितना हो सके, अपनी प्रेमिका को प्यार दें और प्यार के उन पलों को याद करें, जो आपके लिए यादगार हैं।
2. प्यार का सैलाब आप दोनों के दिल में छलक आए, इसके लिए जरूरी है कि इस मौके पर कुछ नायाब तोहफों का भी आदान-प्रदान कर लिया जाए। दिल से निकला संदेश दिल तक सही तरीके से पहुंचे, इसके लिए रास्ता हर बार तो नहीं, पर कई बार आपकी ‘जेब’ से होकर भी जाता है। इसलिए प्यार के दिन दिल खोल कर खर्च करें। अगर आप वेलेंटाइंस डे के दिन प्रपोज करना चाहते हैं, तो मूड बनाने के लिए आस-पास गुलाब की पंखुड़ियों को छिड़ककर अंगूठी कैंडी बॉक्स या शैम्पेन के ग्लास में छिपा दें।
3. अपने साथी के दिए हुए सारे गिफ्ट आइटम को एक ही बोर्ड पर खूबसूरती से सजा दें, जैसे कोई कैलेंडर हो या गिफ्ट की हुई कैंडी टॉफी या फिर एक साथ देखी किसी मूवी का टिकट हो। इससे यह होगा कि आपको अपनी प्रेमिका के साथ बिताए वो सारे पल याद आ जाएंगे, जो आपके जीवन के लिए यादगार बन चुके हैं। इससे बढ़िया कुछ नहीं हो सकता है कि आप उनपर उस तारीखों का जिक्र कर दें, जिस दिन वह गिफ्ट आपको मिला। एक प्रेमिका के लिए प्रेमी की तरफ से इससे बेहतर कोई और गिफ्ट हो ही नहीं सकता।
4. चाहें तो आप एक पेंडुलम खरीदकर उसके दो टुकड़े कर दें। एक टुकड़ा प्रेमिका को दें और दूसरा खुद ही पहन लें। आप पेंडुलम पर एक-दूसरे का नाम भी लिख सकते हैं। यह न सिर्फ आपकी प्रेमिका के लिए, बल्कि आपके लिए भी न भूलने वाला गिफ्ट होगा।
5. वेलेंटाइंस डे’ के दिन अपनी प्रेमिका को एक अच्छा सा परफ्यूम भेंट करें और उस पर लिख दें- ‘मैं इस परफ्यूम की खुशबू तुम्हारे जिस्म पर महसूस करना चाहता हूं...'इस संदेश के सहारे आप उसे यह एहसास दिला पाएंगे कि आपका जीवन उसके बिना कुछ भी नहीं है। इससे आप यह एहसास दिलाने में कामयाब हो जाएंगे कि बस और बस आप ही उसके इकलौते और सच्चे प्यार हैं। इस संदेश के माध्यम से आप उसे यह भी अहसास दिलाएंगे कि उन्हें इस तरह देखने के लिए आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस तरह के भेंट और संदेश से आपका वेलेंटाइंस डे यादगार बन जाएगा।
6.अक्सर यह माना जाता है कि प्रेमी को गिफ्ट देने में प्रेमिका को काफी दिक्कतें आती हैं, वे बहुत कन्फ्यूज्ड रहती हैं, पर भ्रमित होने की कोई जरूरत है नहीं। अगर प्रेमिका अपने प्रेमी के बारे में भंली-भांति जानती है, तो प्रेमी को गिफ्ट देने के लिए ढेर सारी चीजें पड़ी हैं। हम आपको बताते हैं कि किन गिफ्ट्स को देकर आप अपने प्रेमी को इंप्रेस कर सकती हैं और वेलेंटाइंस डे को स्पेशल बना सकती हैं।
लड़के आमतौर पर जिम जाते हैं और अपनी बॉडी को फिट रखने की कोशिश करते हैं, इसलिए प्रेमिका के लिए अच्छा होगा कि वेलेंटाइंस डे के दिन वह अपने प्रेमी को एक अच्छा-सा ट्रैकसूट गिफ्ट करें। हो सके तो इसके साथ एक जोड़ी जॉगिंग शू भी गिफ्ट कर दें। इससे आपका प्रेमी न सिर्फ इन गिफ्ट्स को पाकर बेहद खुश होगा, बल्कि जब-जब इन्हें पहनेगा या देखेगा तो प्रेमिका से मिलने की तलब से भी बच नहीं पाएगा।
7. लेदर वॉलेट लड़कों को खूब भाता है। हर लड़के की चाह होती है कि उसके पास एक लेदर वॉलेट हो। लेदर वॉलेट कभी भी पुराना फैशन नहीं होता है। ऐसे में वेलेंटाइंस डे के दिन प्रेमिका अपने प्रेमी को लेदर वॉलेट गिफ्ट भी कर सकती हैं। कोशिश करें कि लेदर वॉलेट के अंदर अपनी और अपने प्रेमी की गले लगाते हुए फोटो चिपका दें। यह आप दोनों के रिश्तों में और गरमाहट लाने में मदद करेगा, साथ ही वेलेंटाइंस डे को यादगार बना देगा।
8. ज्यादातर लड़कों को स्पोर्ट्स पसंद होता है। साथ ही स्पोर्ट्स से संबंधित चीजों के साथ उनका लगाव भी ज्यादा होता है, इसलिए कोशिश करें कि अपने प्रेमी को वेलेंटाइन डे के दिन स्पोर्ट्स का कोई आइटम गिफ्ट करे दें. जैसे कि उसे किसी स्पोर्ट्स क्लब की मेंबरशिप गिफ्ट में दे दें। प्यार को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए गिफ्ट के साथ एक संदेश लगा दें और लिख दें- ‘हैव फन, इंजॉय योर गेम’. ‘हैप्पी वेलेंटाइन डे’. यह पढ़कर आपका प्रेमी सातवें आसमान पर होगा और यह वेलेंटाइंस डे उसके जीवन का सबसे यादगार दिनों में से एक दिन बन जाएगा।
9.महिलाएं ही नहीं, पुरुषों को भी फैशनेबल कपड़े पहनना अच्छा लगता है, इसलिए वेलेंटाइन के दिन अपने प्रेमी को कोई ऐसे कपड़े गिफ्ट कर दें, जिसे वह अत्यधिक पसंद करता हो। इससे उसकी पर्सनेलिटी पर चार चांद लग जाएंगे पर जरुरी है कि आप अपने प्रेमी की इच्छाओं से भलीभांति परिचित हों।
10. लड़कों को सौंदर्य प्रसाधन की चीजें बहुत भाती हैं। वे चाहते हैं कि वेलेंटाइंस डे के दिन उनकी प्रेमिका उन्हें बहुत सारी सौंदर्य प्रसाधन की चीजें गिफ्ट करें। इसमें शेविंग किट से लेकर परफ्यूम तक शामिल हो सकते हैं।
Valentine Day Tips for romance
11. लड़कों को एसेसरीज भी बहुत भाती हैं. वेलेंटाइंस डे के दिन आप उन्हें ब्रेसलेट, चैन, रिंग गिफ्ट कर सकती हैं। यह उनके पास लंबे समय तक रहेगा। ध्यान रखें कि आपके प्रेमी को क्या पसंद है और क्या नहीं। तभी चीजों को खरीदें और गिफ्ट करें।
12. अगर आपका प्रेमी पढ़ने का शौकीन है तो उन्हें अच्छी किताबों का एक संग्रह भेंट कर दें। गिफ्ट के इस कलेक्शन में उसकी इंटरेस्ट की किताबें जरूर शामिल हों, इसका ध्यान रहे। अगर आप अपने गिफ्ट को और सुंदर बनाना चाहती हैं, तो एक ही लेखक की किताबों को शामिल कर उन्हें सरप्राइज दें। वेलेंटाइंस डे के दिन इससे बेहतर गिफ्ट भला और क्या हो सकता है?
13. आप गिफ्ट करें उनके लिए अपने प्यार और भावनाओं को व्यक्त करता हुआ खुद का बनाया हुआ वेलेंटाइन दिवस कार्ड, जिसमें आपकी लिखी कविताएं हो।
14. अपनी पसंदीदा स्मृति चिह्न, प्रेम-पत्र एवं तस्वीरों से भरा हुआ एक खूबसूरत स्क्रैपबुक बनाएं। यह स्क्रैपबुक आपके वेलेंटाइन को जरूर पसंद आएगा।
15. अपने एवं उनके पसंदीदा गानों की एक सीडी बनाएं, जिसका आप दोनों एक-साथ सुनकर आनंद ले सकें। कुछ रोमांटिक सीडी, डीवीडी या क्लासिक वीडियो खरीदें और उसे लाल रिबन में एक-साथ लपेट कर गिफ्ट करें।
16. आभूषण हमेशा ही लड़कियों के लिए पसंदीदा उपहार रहा है। दिल के आकार का एक लॉकेट खरीदें. उसमें अपनी तस्वीर डालें और उनके नाम का पहला अक्षर डालकर उस लॉकेट को बंद करें। इसे दिल के आकार के बॉक्स में या ताजा फूलों के साथ बांधकर गिफ्ट करें। लड़कों के लिए नाम का पहला अक्षर उकेरा हुआ ब्रेसलेट गिफ्ट करें।
17. आप खुद बनाएं रेशम या कांच के फूलों के गुलदस्ते, जो उनके पास रहेंगे हमेशा। अगर आपकी प्रेमिका पर्यावरण को पसंद करती है, तो उसे उपहार करें एक पौधा, जिसके पनपने का आनंद वह अपने बगीचे में हर दिन ले सके।
18. अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए पसंदीदा भोजन तैयार करें। रोमांटिक व्यंजनों को प्यार से सजाएं और मोमबत्तियों की रोशनी के सम्मोहक वातावरण में एक साथ खाएं। फलों को पिघलते हुए चॉकलेट और क्रीम का स्पर्श दें।
19. उनके पसंदीदा शौक के अनुसार उन्हें व्यक्तिगत उपहार दें, जैसे टेनिस या गोल्फ की गेंदों पर या सिगार पर लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।
20 उनके लिए सबसे कीमती उपहार है आपका साथ। एक साथ थिएटर में कोई अच्छी फिल्म देखने जाएं या किसी स्पा में जाएं। गाड़ी में लंबी सैर पर जाएं या अपनी व्यस्त जीवनशैली से थोड़ा-सा समय निकालकर एक रोमांटिक वीकएंड की योजना बनाएं।
21. वेलेंटाइंस डे की पार्टी आयोजित करें और खेलें चॉकलेट से प्यार भरा कोई खेल। आप इस दिन खास तरह के मीठे चॉकलेट वाले बॉडी पेंट से एक-दूसरे के शरीर पर कलाकारी भी कर सकते हैं।