Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Valentine Day Astro Tips : राशि अनुसार वेलेंटाइन डे टिप्स आपको जरूर पसंद आएंगे

हमें फॉलो करें Valentine Day Astro Tips : राशि अनुसार वेलेंटाइन डे टिप्स आपको जरूर पसंद आएंगे
webdunia

पं. उमेश दीक्षित

प्यारभरे जज्बात को बयां करने का दिन है वेलेंटाइन-डे। हर वर्ष 14 फरवरी को मनाए जाने वाले इस दिन को चीन में 'नाइट्स ऑफ सेवेन्स' के नाम से तथा दोनों कोरिया में 'वाइट डे' के नाम से जाना जाता है। हमारे देश में वैदिक काल से यह 'वसंतोत्सव' के नाम से मनाते आ रहे हैं।
 
संत वेलेंटाइन की याद में यह दिन मनाया जाता है। आइए जानें राशि अनुसार क्या करें कि प्यार का रंग गहराता रहे।
 
1. मेष- लाल, ऑरेंज, सिंदूरी रंग के चित्र वाले ग्रीटिंग कार्ड तथा भेंट की वस्तुएं तथा इन्हीं रंगों के मिले-जुले पुष्पों के गुलदस्ते भेंट में दें तथा साथी से मिलने जाने से पहले गणेशजी या हनुमानजी का इन्हीं रंगों के फूलों से पूजन करें।
2. वृषभ- सफेद रंग या अन्य हल्के रंगों के मिले-जुले रंगों वाले कार्ड तथा इन्हीं रंगों के पुष्पों के गुलदस्ते भेंट करें तथा मुलाकात से पहले माता सरस्वती का पूजन इन्हीं रंगों के पुष्पों से करें।
3. मिथुन- हरियाली वाले चित्रित कार्ड तथा हरे पुष्प, जो हरी पत्तियों से घिरे हों, वे गुलदस्ते भेंट में दें तथा सुबह सबसे पहले माता शाकम्भरी का पूजन इन्हीं रंगों के पुष्पों से करें।
4. कर्क- श्वेत रंग के चित्र वाले कार्ड तथा श्वेत क्रीम रंग के पुष्पों वाले गुलदस्ते भेंट करें तथा प्रात: नहाने के बाद माता लक्ष्मी का पूजन इन्हीं रंग के पुष्पों से करें।
5. सिंह- रक्त वर्ण के पुष्प गुलाब, कमल इत्यादि पुष्पों का गुलदस्ता तथा इन्हीं रंगों के कार्ड भेंट करें तथा मुलाकात से पहले भगवान राम मंदिर में इन्हीं रंग के पुष्प चढ़ाएं।
6. कन्या- श्वेत, हरे, तोतापरी रंग के पुष्पों का गुलदस्ता तथा इन्हीं रंगों के कार्ड भेंट में दें तथा माता अन्नपूर्णा का पूजन इन्हीं रंग के पुष्पों से करें।
7. तुला- श्वेत, क्रीम, हल्के रंग वाले गुलदस्ते तथा कार्ड भेंट करें तथा माता लक्ष्मी का इन्हीं रंग के पुष्पों तथा श्वेत कमल से पूजन करें।
8. वृश्चिक- रक्त वर्ण के सिंदूरी, ऑरेंज रंग के कार्ड तथा फूलों वाले गुलदस्ते भेंट करें तथा इन्हीं पुष्पों से गणेशजी का पूजन करें।
9. धनु- पीले-क्रीम रंग के पुष्पों वाले गुलदस्ते तथा कार्ड भेंट करें तथा गणेशजी का पूजन इन्हीं रंगों के पुष्पों से करें।
10. मकर- आसमानी, नीले, जामुनिया रंग के कार्ड तथा गुलदस्ते भेंट करें तथा भगवान शिव का पूजन इन्हीं रंगों के पुष्पों से करें।
11. कुंभ- आसमानी, नीले पुष्पों वाले कार्ड तथा गुलदस्ते भेंट करें तथा शनि मंदिर में इन्हीं रंगों के पुष्प चढ़ाएं।
12.मीन- पीले-क्रीम-ऑरेंज वर्ण वाले कार्ड तथा गुलदस्ते भेंट करें तथा इन्हीं रंगों के पुष्पों से माता दुर्गा का पूजन करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Valentines Day 25 Quotes: प्रेम, रोमांस, प्यार, लव को लेकर क्या कहते हैं विद्वान, जानिए आप भी