Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेलेंटाइन डे पर अपने बिलव्‍ड के साथ गुनगुनाने के लिए टॉप 20 लव सॉन्‍ग

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेलेंटाइन डे पर अपने बिलव्‍ड के साथ गुनगुनाने के लिए टॉप 20 लव सॉन्‍ग
बगैर संगीत के प्‍यार का हर राग अधूरा है। इसके बिना कोई रोमांस नहीं, कोई लव स्‍टोरी नहीं। ऐसे में मौका अगर वेलेंटाइन डे का हो तो फिर तो ये जरुरी हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड के ऐसे लव सॉन्‍ग के बारे में जो आपके वेलेंटाइन डे को बना देंगे और भी खास और ब्‍यूटिफूल। आइये जानते हैं कौन से हैं वो लव सॉन्‍ग जो आप अपने प्रिय के लिए या उसके साथ गुनगुनाना चाहेंगे।
  1. पहला नशा पहला खुमार
  2. बाहों के दरमियां दो प्‍यार मिल रहे हैं
  3. दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके
  4. पहला पहला प्‍यार है, पहली पहली बार है
  5. हमको सिर्फ तुमसे प्‍यार है
  6. क्‍या यही प्‍यार है
  7. जरा जरा महकता है
  8. साथिया तूने क्‍या किया
  9. तुझे देखा तो ये जाना सनम
  10. खुदा जाने ये क्‍या हुआ है
  11. तू मिले दिल खिले और जीने को क्‍या चाहिए
  12. तू ही रे तेरे बिना मैं कैसे जियूं
  13. कुछ न कहो, कुछ भी कहो
  14. मेरा दिल भी कितना पागल है
  15. आज हमने दिल का हर किस्‍सा तमाम कर दिया
  16. ए काश के हम होश में अब आने न पाएं
  17. सुन सुन बरसात की धुन सुन
  18. आके तेरी बाहों में हर शाम लगे सिंदूरी
  19. कितना प्‍यार तुम्‍हें करते हैं आज हमें मालूम हुआ
  20. मेरे रंगों में रंगने वाली परी हो या हो परियों की रानी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Motivational Story : गलत जगह मत ढूंढो