Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Hug Day 2024: जादू की झप्पी दे डाल और बात खत्म! जानें हग करने के 5 फायदे

हग डे पर जानें गले मिलने के फायदे, हार्ट से लेकर ब्लड प्रेशर के लिए है फायदेमंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Benefits of Hugging

WD Feature Desk

Benefits of Hugging
  • हग करने दिल के लिए फायदेमंद होता है।
  • गले मिलने से हैप्पी हार्मोन रिलीज़ होते हैं।
  • स्ट्रेस से राहत के लिए अपनों को हग करें।
Hug Day 2024 : ऐ मामू, जादू की झप्पी दे डाल और बात खत्म! यह डायलॉग आप सभी ने सुना ही होगा क्योंकि मुन्ना भाई की जादू की झप्पी पूरे भारत में प्रचलित है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' फिल्म में झप्पी को जादुई क्यों कहा गया है? दरअसल झप्पी यानी गले मिलना किसी जादू से कम नहीं। गले मिलना आपकी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। (Benefits of Hugging) ALSO READ: वेलेंटाइन डे कब और क्यों मनाया जाता है?
 
हर साल की तरह इस साल भी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जा रहा है जिसमें 12 फरवरी को Hug Day मनाया जाता है। गले मिलना हम सबको पसंद है और भारत में हर खुशी के मौके पर गले मिलकर ही बधाई दी जाती है। गले मिलना आपके हार्ट से लेकर मेंटल हेल्थ तक के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं गले मिलने के फायदे...
 
1. दिल के लिए है फायदेमंद : जब आप अपने पार्टनर को हग करते हैं तो आपके बॉडी में लव हार्मोन ऑक्सीटोन का स्तर बढ़ जाता है और आपका हार्ट हमेशा स्वस्थ रहता है। इतना ही नहीं बल्कि हग करने से आपका ब्लड प्रेशर लेवल मेंटेन रहता है। एक स्टडी के मुताबिक यह कहा गया कि जो लोग अपने पार्टनर को हमेशा गले लगाते हैं उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है।
webdunia
2. स्ट्रेस से राहत : कई रिसर्च को देखने पर पता चलता है कि जब आप किसी खास इंसान को गले लगाते है तो आपका स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर कम होता है। हग करने से टेंशन दूर होती है, साथ ही व्यक्ति की याददाश्त भी तेज होती है। इसलिए हग डे के दिन अपने पार्टनर या दोस्तों को गले जरूर लगाएं। 
 
3. मूड होता है बेहतर : जब भी आपका मूड ऑफ होता है, उस समय जब आप अपने पार्टनर को हग करते है तो आपका मूड फौरन ही अच्छा हो जाता है। रिसर्च के मुताबिक हग करने से मूड फ्रेश रहता है। दरअसल, जब आप किसी को गले लगाते हैं तो आपके दिमाग में सेरोटोनिन हार्मोन अधिक मात्रा में प्रोड्यूस होता है, जिससे आपका मूड अच्छा बना रहता है। इसके अलावा हग करने से आपके किसी भी काम को करने की क्षमता बढ़ जाती है, क्योंकि आपका मूड अच्छा रहता है। 
 
4. अच्छी मेंटल हेल्थ : अगर आप हमेशा अपने पार्टनर को हग करते हैं या फिर वो आपको हमेशा गले लगाते हैं तो इससे यह पता चलता है कि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं। रिश्ते में एक-दूसरे को सभी परिस्थितियों में समझना बहुत बड़ी बात होती है और अगर आप एक-दूसरे को समझते हैं तो इससे आपकी मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है।
 
5. हाई ब्लड प्रेशर से राहत : हग करने से ब्लड प्रेशर की समस्या से राहत मिलती है क्योंकि गले मिलने से ब्लड प्रेशर कम होता है और आपकी बॉडी रिलैक्स हो जाती है। दरअसल हग करने से oxytocin नामक हार्मोन रिलीज़ होता है जिसे लव हार्मोन भी कहा जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रतिरोध की क्रांति का सूत्रधार ही सत्ता का मुखबिर निकला!