स्पर्श बनाता है प्यार को प्रगाढ़

तेरे स्पर्श में है जीवन

गायत्री शर्मा
NDND
तूने छूआ तो रोम-रोम खिल गया
भटक रहा था मैं जीवन भँवर में
आज मुझे किनारा मिल गया।

स्पर्श एक ऐसा अहसास है, जिसे शब्दों में बयाँ करना असंभव है। यह मूक है, परंतु बोलने, सुनने और सूंघने की क्रियाओं से कहीं अधिक प्रभावपूर्ण है।

यह हमें किसी के करीब होने का अहसास कराता है। कई बार हम अपने साथी से जो बात कह नहीं पाते है वो हमारे स्पर्श मात्र से ही अभिव्यक्त हो जाती है।

इस दुनिया में संबंध तो बड़े ही आसानी से बन जाते हैं परंतु कभी-कभी उनका अहसास कराना भी जरूरी होता है। हर व्यक्ति अपेक्षा करता है प्यार की। उसकी ख्वाहिश होती है कि उसका साथी बगैर कुछ कहे ही उसकी हर बात समझ जाए। हर उसकी हर तकलीफ में उसका साथ निभाए। ऐसे में स्पर्श सभी तकलीफों का समाधान बन जाता है।

  स्पर्श भावनाओं के आदान-प्रदान का एक बेहतर माध्यम है। यह ऊर्जा का संचार है, जो साथी के दिल में आपके प्रति प्यार व विश्वास पैदा करता है और वो इसी विश्वास के सहारे आपको बगैर कुछ शिकायत के अपना तन-मन समर्पित कर देता है।      
हर रिश्ते में स्पर्श की आनंदानुभूति संजीवनी के समान होती है। विशेषकर प्यार में तो स्पर्श का बहुत अधिक महत्व होता है। इस रिश्ते में यह अपनेपन का अहसास कराता है। तभी तो प्रेमी-प्रेमिका घंटों एक-दूसरे के हाथ थामकर बैठे रहते हैं।

इसमें उन्हें कोई बोरियत महसूस नहीं होती है। भले ही दुनियावालों को देखने में यह बहुत बुरा लगे परंतु प्रेमियों में यह स्पर्श एक नई ऊर्जा का संचार करता है, जिससे उनका प्यार प्रगाढ़ बनता है।

केवल दोस्ती या प्यार में ही नहीं बल्कि स्पर्श हर रिश्ते को जीवंत बनाता है। स्पर्श भावनाओं के आदान-प्रदान का एक बेहतर माध्यम है। यह ऊर्जा का संचार है, जो साथी के दिल में आपके प्रति प्यार व विश्वास पैदा करता है और वो इसी विश्वास के सहारे आपको बगैर कुछ शिकायत के अपना तन-मन समर्पित कर देता है। स्पर्श दांपत्य संबंधों को भी मधुर बनाता है।

एक अजनबी से जाना-पहचाना होने का अहसास दिलाने वाला स्पर्श ही है। यहीं वो गोंद है, जो रिश्तों को टिकाऊ, मजबूत व प्रगाढ़ बनाता है। इस भाव को जीवित रखकर आप भी अपने रिश्तों को चिरायु बना सकते हैं।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या बच्चे में पंजों पर चलने की आदत का न्यूरोलॉजिकल समस्या से है संबंध, किन बातों पर ध्यान देना है ज़रूरी

टेंशन मिटाने के लिए करिए बॉक्स ब्रीदिंग, तनावमुक्त रहने के लिए ये है प्रभावी तकनीक

क्या डियोड्रेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर का होता है खतरा ? जानिए सच्चाई

इस आटे की रोटी खाकर 50 उम्र में भी फिट हैं शिल्पा शेट्टी, जानें उनकी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल

लंबे समय तक खड़े रहने से होने वाली थकान दूर करती हैं ये 5 आसान एक्सरसाइज

सभी देखें

नवीनतम

प्रकृति प्रदत्त वाणी एवं मनुष्य कृत भाषा!

विवाह पंचमी पर श्रीराम-सीता को अर्पित करें यह खास भोग, नोट करें रेसिपी (पढ़ें Step by step)

यामी गौतम की दमकती त्वचा का राज हैं ये देसी नुस्खे, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

सर्दियों में हीटर चलाते समय कभी ना करें ये गलतियां, हो सकता है सेहत के लिए खतरा

सर्दियों में कर रही हैं शादी तो जरूर अपनाएं ये 6 रूटीन, हेल्थ और स्किन दोनों को मिलेंगे फायदे