दुकान का मुख किस दिशा में है और दुकान का वास्तु कैसा है इसी से आपके व्यापार की उन्नति तय होती है। यदि आपकी दुकान की पश्चिम दक्षिण में है या दुकान पश्चिममुखी है तो जानिए वास्तु के 5 टिप्स।
पश्चिम मुखी दुकान ( Paschim mukhi dukan ka vastu ) :
1. आपकी दुकान सड़क के मान से थोड़ी सी ऊंची होना चाहिए।
2. सामने सड़क में खड्डे हो तो उसे भर दें। सड़क या गली को प्लेन रखें।
3. शटर या दरवाजे का रंग सफेद होना चाहिए। भीतर भी अधिकतर सफेद रंग का ही उपयोग करें।
4. दुकान यदि पुश्तैनी है तो अच्छी मानी जाती है। दक्षिण में पीठ करके बैठें।
5. पश्चिम मुखी दुकान है तो जो दुकान खोले वही बंद भी करे इस बात का ध्यान रखना चाहिए।