सोया भाग्य जगाएंगे, वास्तु के 22 सरल टिप्स

Webdunia
* सुख-समृद्ध‍ि देंगे वास्तु के 22 आसान उपाय 

अगर आप इन दिनों काफी परेशानी से गुजर रहे हैं, जैसे कर्ज, घर में मन न लगना, बार-बार घर छोड़ने का विचार मन में आना। रिश्तेदारों और बच्चों से परेशान होना। अगर यह सब आपके साथ हो रहा है तो हम आपके लिए ‍लाए हैं 22 वास्तु उपाय। इन उपायों को आजमा कर आप अपने घर और जीवन में सुख-समृद्ध‍ि के द्वार खोल सकते हैं। जानिए कौन से हैं ये वास्तु टिप्स - 






1 घर के लिविंग रूम की मुख्य दीवार पर अपने परिवार की एक खुशहाल तस्वीर लगाइए। आप इस तस्वीर को बड़ा बनवा सकते हैं या अपने मुताबिक क्रिएटिव तरीके से सजा सकते हैं। यह तरीका पारिवारिक प्रेम को बढ़ाएगा।
2 घर में टेलीफोन रखते हैं तो उसे सही स्थान पर रखना जरूरी है। टेलीफोन को हमेशा दक्ष‍िण-पूर्वी क्षेत्र में रखें या फिर उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में। लेकिन इसे कभी भी दक्ष‍िण-पश्चिम या उत्तर-पूर्व में न रखें। 

3 घर के मुख्य कक्ष के उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक ऐक्वेरियम रखें, जिसमें नौ सुनहरी मछलियां और एक काले रंग की मछली हो। इससे घर में समृद्धि और खुशहाली आएगी। 
4 जब भी पूजा या भगवान से कोई प्रार्थना करें, अपना चेहरा उत्तर पूर्व की ओर रखें और आंखें बंद कर सच्चे मन से ईश्वर से प्रार्थना करें।
 

5 घर का डाइनिंग एरिया या डाइनिंग टेबल कभी भी घर के मुख्य दरवाजे के सामने न रखें, या फिर ऐसे स्थान पर न रखें जहां से मुख्य दरवाजा सीधा दिखाई देता हो।

6 घर के लिविंग रूम की दीवार पर उगते हुए सूर्य की एक तस्वीर लगाएं। यह तस्वीर भाग्योदय, नई संभावनाओं, यश और सफलता की सूचक है।
7 घर के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में कम से कम एक तुलसी का पौधा जरूर रखें लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि तुलसी के इस पौधे की ऊंचाई 1.5 मीटर से अधिक न हो।
8 अगर घर में किसी बॉक्स या पर्स में पैसे इकट्ठा करके रखते हैं, तो इस बॉक्स को हमेशा कमरे के दक्ष‍िण दिशा में रखें और अलमारी रखते समय यह ध्यान रखें कि अलमारी के दरवाजे हमेशा उत्तर दिशा में खुलने चाहिए।
9 टॉयलेट और बाथरूम के दरवाजे, जितना हो सके हमेशा बंद रखें। दरवाजे खुले रखने पर नकारात्मक ऊर्जा और बैक्टीरिया घर में प्रवेश कर सकते हैं।
10 झाड़ू, पोंछा और सफाई में काम आने वाला अन्य सामान कभी भी किचन में न रखें। किचन में शीशा या आईना रखना या फिर दीवार पर लगाना भी गलत है।

11 घर के सभी कोनों को साफ-सुथरा रखें और इन स्थानों पर रोशनी रखें। चाहें तो कैंडल्स, लैंप या डेकोरेटिव लाइट्स लगाकर इन स्थानों पर रोशनी बनाए रखें।

12 घर के शयन कक्ष में कभी भी कोई पौधा या फिर पानी वाली कोई चीज जैसे वॉटर फॉल अन्य सामान न रखें।
13 शयन कक्ष में टीवी सेट या कम्यूटर कभी न रखें। टीवी एवं कम्प्यूटर हमेशा लिविंग रूम या स्टडी रूम के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में रखा जाना चाहिए।
14 घर के मुख्य द्वार पर हमेशा बढ़ा और अधिक रौशनी वाला लाइट लगाएं। कम रोशनी वाले छोटे बल्ब लगाने से बचना चाहिए।
15 घर की दीवारों पर कभी भी उदासी या नकारात्मक भावना पैदा करने वाली पेंटिंग न लगाएं। सकारात्मक ऊर्जा देती, सूर्य उदय, हरियाली, फूल, हंसते हुए बच्चे और खूशी पैदा करने वाली पेंटिंग्स लगाएं।
16 घर में अलमारी और पलंग सेट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये दोनों ही चीजें दक्ष‍िणी पश्चिमी दीवार से सटी हुईं और उत्तर पूर्वी दीवार से दूर रहें।

17 कमरे के उत्तर-पूर्वी भाग को खुला छोड़ें और बेड को कभी भी बीम के नीचे रखने से बचें। यह नकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में सहायक होता है।
 

18 दरवाजों को खोलते या बंद करते समय कई बार वे आवाज करते हैं, लेकिन ऐसा होना वास्तु के अनुसार बिल्कुल सही नहीं है। समय-समय पर ग्रीस डालकर इससे बचें।
19 घर में अगर कोई हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई है, तो इसे दक्षिण-पूर्वी दिशा में रखने से बचें। यह सही नहीं है। 
20 सोते समय सही दिशा में सिर और पैर रखने पर ध्यान दें। जब भी आप सोते हैं, आपके पैर हमेशा उत्तर दिशा की ओर होने चाहिए और सिर दक्षिण दिशा की ओर। यह स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभदायी है। 
21 घर का उत्तर पूर्वी क्षेत्र हमेशा साफ-सुथरा रखें। ऐसा न करने पर घर के मुखिया और अन्य पुरुषों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
22 घर का पूजा घर अगर वॉशरूम के आसपास बना है, तो इसका स्थान बदल दें। इन दोनों को आसपास नहीं होना चाहिए। इसके अलावा हर दिन शाम के वक्त घर के मंदिर में अगरबत्ती जरूर लगाएं।
Show comments

ज़रूर पढ़ें

महाकुंभ में अघोरियों का डेरा, जानिए इनकी 10 खास रोचक बातें

बुध का मकर राशि में गोचर, 3 राशियों की नौकरी पर होगा सकारात्मक असर

कुंभ मेला 2025: महाकुंभ और युद्ध का क्या है संबंध?

मंगल करेंगे मिथुन राशि में प्रवेश, 5 राशियों को मिलेगी खुशखबरी

Gupta navaratri: माघ माह की गुप्त नवरात्रि कब से होगी प्रारंभ, क्या है इसका महत्व?

सभी देखें

नवीनतम

Weekly Horoscope: कैसा बीतेगा आपका नया सप्ताह, जानें एक क्लिक पर साप्ताहिक राशिफल (27 जनवरी से 02 फरवरी)

Aaj Ka Rashifal: गणतंत्र दिवस का दैनिक राशिफल, जानें कैसा बीतेगा 26 जनवरी का दिन (पढ़ें 12 राशियां)

शुक्र का अपनी उच्च राशि मीन में गोचर, 6 राशियों की चमकेगी किस्मत होगी समृद्धि में वृद्धि

26 जनवरी 2025 : आपका जन्मदिन

26 जनवरी 2025, रविवार के शुभ मुहूर्त

अगला लेख