दुरंगा रिव्यू: बढ़िया अभिनय और सस्पेंस से भरपूर

Webdunia
शनिवार, 20 अगस्त 2022 (17:42 IST)
रीमेक का दौर फिल्मों में नहीं बल्कि वेबसीरिज में भी चल रहा है हालांकि वेबसीरिज में डबिंग और सब टाइटल्स के जरिये भी दर्शक विदेशी सीरिज का मजा लेते हैं। हाल ही में जी5 पर दुरंगा नामक वेबसीरिज आई है जो साउथ कोरियन सीरिज 'फ्लॉवर ऑफ ईविल' का हिंदी रीमेक है। 
 
रीमेक बनाते समय कई बार गड़बड़ हो जाती है क्योंकि जिन दर्शकों के लिए रीमेक बनाया जा रहा है उनकी पसंद, भाषा और देश के अनुरूप बदलाव किए जाते हैं। दुरंगा में जिस तरह से देसी रंग दिया गया है उससे नौ एपिसोड में बनी 'दुरंगा' ऐसी सीरिज बन गई है जो दर्शकों को पूरे समय बांध कर रखती है। रोमांच पहले एपिसोड से शुरू होकर आखिरी तक रहता है। 
 
क्राइम थ्रिलर इस समय सबसे देखा जाता है और दुरंगा की कहानी का आधार भी अपराध है। मुंबई में रहने वाला समित पटेल (गुलशन देवैया) की पत्नी इरा (दृष्टि धामी) पुलिस अफसर है। दोनों की 6 साल की बेटी है। समित घर की जवाबदारी संभालता है। अचानक कुछ हत्याएं होती हैं। हत्यारे ने 17 साल पहले मर चुके सीरियल किलर बाला बाणे के अंदाज में कत्ल किए हैं जिससे पुलिस के सामने कई सवाल उठते हैं। हत्यारे का लिंक समित और इरा से जुड़ा हुआ है। 
 
दुरंगा की सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह सीरिज सधी हुई है। कहीं कोई हड़बड़ाहट नजर नहीं आती और न ही इतनी धीमी है कि दर्शकों को ऊबा दे। हर एपिसोड में नए किरदार आते रहते हैं और दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखते हैं। आगे क्या होगा ये जानने के लिए सभी उत्सुक रहते हैं। 
 
निर्देशक प्रदीप सरकार और एजाज खान ने रोमांच की कड़ियां बढ़िया तरीके से जोड़ी है और बेहद सशक्त अभिनेताओं को लिया है जिससे यह सीरिज एकदम ठोस लगती है। पहले सीज़न का अंत कुछ इस अंदाज में किया गया है कि दूसरे सीज़न का इंतजार रहेगा। 
 
दृष्टि धामी लंबे समय बाद नजर आई हैं, लेकिन अभिनय करना नहीं भूली। पुलिस ऑफिसर के रूप में वे नाजुक सी लगती हैं, लेकिन अभिनय के जरिये वे इस बात को छिपा लेती हैं। गुलशन देवैया का रोल मजबूत है और एपिसोड दर एपिसोड उनके किरदार में निखार आता जाता है। उनकी एक्टिंग एकदम नेचुरल है। महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिव्या सेठ शाह, बरखा बिष्ट, राजेश खट्टर, अभिजीत खांडेकर हैं जो अनुभवी और मंझे हुए कलाकार हैं और 'दुरंगा' में अभिनय के जरिये छा जाते हैं। 
 
बढ़िया अभिनय और सस्पेंस 'दुरंगा' की खासियत है और यह ज्यादातर लोगों को पसंद आएगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिला पोस्टर का तोहफा

एक्ट्रेस के साथ MBBS डॉक्टर भी हैं श्रीलीला, हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचा देती हैं तहलका

सलमान खान के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज, रिलीज हो सकता है सिकंदर का ट्रेलर

तुम्बाड के बाद फिर धमाल मचाने जा रहे सोहम शाह, फिल्म क्रेजी का ट्रेलर हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख