Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fact Check: तकनीकी खामी के चलते क्रैश हुआ राफेल लड़ाकू विमान? जानें ‘Indian Air Force’ के वायरल ट्वीट का सच

हमें फॉलो करें Fact Check: तकनीकी खामी के चलते क्रैश हुआ राफेल लड़ाकू विमान? जानें ‘Indian Air Force’ के वायरल ट्वीट का सच
, बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (12:16 IST)
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि एक्सरसाइज के दौरान तकनीकी खामी के चलते एक राफेल विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के पास क्रैश हो गया और इस हादसे में एक पायलट शहीद हो गया। इस दावे के साथ भारतीय वायुसेना का एक कथित ट्वीट शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल-

ISI नाम के एक ट्विटर हैंडल से भारतीयु वायुसेना के कथित ट्वीट की तस्वीर शेयर कर यही दावा किया गया है।



क्या है सच-

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने अलग-अलग कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया, लेकिन हमें कोई प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अगर राफेल लड़ाकू विमान क्रैश हुआ होता और कोई पायलट शहीद होता तो ये एक बड़ी खबर होती और मीडिया उसे रिपोर्ट करती।

वायरल ट्वीट कथित रूप से @IAF_MCC ट्विटर हैंडल से किया गया है, जो वाकई में भारतीय वायुसेना का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है। लेकिन जब हमने इस अकाउंट को चेक किया, तो हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। फिर हमने वायरल ट्वीट को गौर से देखा, तो पाया कि यह ट्वीट एडिट करके बनाया गया है। वायरल ट्वीट में डेट इस तरह लिखा है – ‘04 Sept 20’, जबकि डेट का फॉर्मेट है- ‘Sep 4, 2020’।

webdunia
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि भारतीय वायुसेना के नाम पर वायरल ट्वीट फर्जी है। वायुसेना की राफेल लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई है।
webdunia


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रपति भवन में सेना के जवान ने की खुदकुशी