देश में मार्च से बंद पड़े स्कूलों और कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि सरकार छात्रों को एक लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दे रही है और इसके लिए नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम का आयोजन कर रही है।
क्या है वायरल-
वायरल वेबसाइट पर दावा किया गया है कि वो भारत सरकार के कॉर्पोरेट मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। वेबसाइट ने अपना CIN नंबर भी दिया है। वेबसाइट के मुताबिक, सरकार नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम करवा रही है। इसमें पास होने वाले छात्रों को एक लाख तक की स्कॉलरशिप मिलेगी। इसके लिए वेबसाइट के जरिये 250 रुपए फीस भरने की बात कही जा रही है।
क्या है सच-
भारत सरकार के प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने वायरल हो रहे वेबसाइट को फर्जी बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि एक वेबसाइट का दावा है कि कॉर्पोरेट मंत्रालय एक लाख तक की स्कॉलरशिप नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम के जरिए दे रही है, जो पूरी तरह से फर्जी है। इस तरह की कोई वेबसाइट मंत्रालय के अंतर्गत काम नहीं करती है और ना ही भारत सरकार ऐसी कोई परीक्षा करवा रही है।