क्या वॉट्सऐप पर गलत मैसेज भेजने पर होगी जेल..जानिए सच..

Webdunia
बुधवार, 11 जुलाई 2018 (12:26 IST)
सोशल मीडिया खासकर वॉट्सऐप पर अफवाहों के बाद मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच केंद्र सरकार ने वॉट्सऐप को चेतावनी दी थी कि वह अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए ठोस इंतजाम करे। इसके बाद वॉट्सऐप पर एक फोटो वायरल हो गया है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि वॉट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्‍च किया है। इसके तहत वॉट्सऐप पर आपकी हर हरकत पर अब सरकार की नजर रहेगी और कुछ भी गलत मैसेज शेयर करने पर आपको जेल हो सकती है।
 
क्या है वह वायरल फोटो..
 
वॉट्सऐप के नए फीचर का जिक्र करते हुए मैसेज पर सिंगल टिक और डबल टिक के बाद अब तीन टिक की बात की गई है। वायरल फोटो के अनुसार, यदि आपके द्वारा फॉरवर्ड किए गए मैसेज में तीन ब्लू टिक हैं, तो इसका मतलब है कि सरकार ने भी आपका मैसेज पढ़ लिया है और आपका मेसेज सही है। लेकिन यदि उसमें तीसरा टिक लाल है तो सरकार को वह मैसेज आपत्तिजनक लगा है और जल्‍द ही पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है।
 
क्या है इस वायरल फोटो का सच..
 
हमने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि सुमीत नामक यूजर ने व्यंगात्मक ट्वीट करते हुए 23 सितंबर 2015 को यह फोटो पोस्ट किया था।
 
उल्लेखनीय है कि साल 2015 में केंद्र सरकार ने नेशनल एनक्रि‍प्शन पॉलिसी के तहत सभी एनक्रि‍प्टेड मैसेजिंग सर्विस के जरिये भेजे जाने वाले सभी मैसेजेस को 90 दिनों तक सुरक्षि‍त रखने का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन कड़ी आलोचना के बाद सरकार ने यह ड्राफ्ट वापस ले लिया। सुमीत ने इसी ड्राफ्ट के विरोध में यह फोटो ट्वीट किया था।
 
अब जानते हैं कि क्या वॉट्सऐप में ऐसा कोई फीचर आने की संभावना है..
 
वॉट्सऐप कंपनी का कहना है कि ऐप पर हर यूजर के चैट, फोटो, वीडियो, वॉइस मैसेज, फाइल सब तय जगह तक पहुंचते ही सर्वर से डिलीट हो जाती है। ये चैट, फोटो, वीडियो, वॉइस मैसेज, फाइल वॉट्सऐप यूजर अपने डिवाइस पर ही स्टोर कर सकता है। इसके अलावा किसी दूसरे सर्वर पर यह उपलब्‍ध नहीं होता है। सभी मैसेज इनक्रिप्‍टेड होते हैं, इसलिए किसी और के लिए इसे पढ़ना नामुमकिन है।
 
लेकिन सवाल यह भी है कि यदि आपका कोई मैसेज तय जगह तक डिलीवर न हो तो तब क्या होगा.. तत्‍काल डिलीवर नहीं होने की स्थिति में वह कंपनी के सर्वर पर इनक्रिप्‍टेड मोड में 30 दिनों तक रहता है। वॉट्सऐप इसे 30 दिनों तक भेजने की कोशिश करता है, जिसके बाद इसे सर्वर से डिलीट कर दिया जाता है।
 
2 अप्रैल 2016 के बाद से वॉट्सऐप पर ‘एंड टू एंड एन्क्रिप्शन’ की प्राइवेसी पॉलिसी लागू है। इसका मतलब है कि आप व्हाट्सप्प से जो भी डाटा शेयर करेंगे वह आपके और जिसे भेज रहे हैं उसके अलावा कोई तीसरा पढ़ या देख नहीं सकता।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख