सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। 31 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में बैठा एक शख्स लोगों को शराब बांट रहा है। वीडियो में लोग पंजाबी में बात करते सुनाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो किसान आंदोलन का है, जहां मुफ्त में शराब बांटी जा रही है।
देखें वायरल वीडियो-
क्या है सच-
हमने गूगल क्रोम के InVID टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। जिन्हें हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें BMTV नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वायरल वीडियो मिला, जिसे 11 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि लॉकडाउन में गरीबों को शराब बांटी गई।
वायरल वीडियो इंटरनेट पर अप्रैल 2020 से मौजूद है जबकि तीनों कृषि बिल सितंबर में पास हुए थे। इसके बाद किसानों का आंदोलन शुरू हुआ था। हालांकि हम स्वतंत्र रूप से इस बात की तस्दीक नहीं कर पाए कि वायरल वीडियो कहां की और कब की है।
वेबदुनिया की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी निकला। इस वीडियो का वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।