सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार की तरफ से पीएम मास्क योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत सभी लोगों को मुफ्त में मास्क दिया जाएगा। मुफ्त में मास्क लेने के लिए लोगों को एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है।
क्या है वायरल मैसेज में-
वायरल मैसेज में लिखा है- ‘कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत के अंतर्गत सभी भारतीयों को कोरोना वायरस मुक्त मास्क फ्री में देने का फैसला किया है। आप नीचे लिंक पर क्लिक करके अपना फ्री मास्क ऑर्डर करके पहनिए और स्वच्छ भारत का हिस्सा बनिए।’
क्या है सच-
भारत सरकार के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर को झूठा करार दिया है। PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि 'पीएम मास्क योजना' नाम की कोई सरकारी योजना नहीं है और ना ही सरकार फ्री में मास्क बांट रही है। साथ ही, लोगों को चेतावनी जारी की गई है कि ऐसे किसी लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड करें।