क्या वाकई संसद में सो रहे थे गृहमंत्री अमित शाह...जानिए पूरा सच...

Webdunia
मंगलवार, 25 जून 2019 (12:14 IST)
सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें संसद में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के भाषण के दौरान शाह आंख बंद कर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि अमित शाह संसद में सो रहे थे। कई यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर कर राहुल गांधी के राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान फोन इस्तेमाल किए जाने का जिक्र करते हुए भाजपा और मीडिया के दोहरे मापदंड को पाखंडी बताया है।

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी यह तस्वीर शेयर की गई है। इसके साथ बंगाली में कैप्शन दिया गया है। हमने गूगल ट्रांसलेट की मदद से कैप्शन का मतलब जानना चाहा तो परिणाम आया- ‘संसद के सत्र के दौरान अमित शाह की शांति? केंद्रीय गृहमंत्री की नींद से पूरा देश हैरान है।’

सच क्या है?

वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली, तो हमें रिजल्ट्स में राज्यसभा टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 9 जनवरी 2019 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। यह वीडियो जनवरी में हुए पार्लियामेंट के विंटर सेशन की है।

आप वीडियो में देख सकते हैं कि जब रविशंकर प्रसाद संविधान में 124वें संशोधन बिल पर बोल रहे हैं, तब अमित शाह उनको ध्यान से सुन रहे हैं। वीडियो में 3:44 मिनट के बाद आप देख सकते हैं कि रविशंकर के हाथ में संविधान की एक किताब है, जिसे वे बाद में सामने रख देते हैं।



वीडियो में 17:37 मिनट पर आप देख सकते हैं कि अमित शाह वह संविधान की किताब उठाते हैं उसके पन्ने पलट रहे हैं।

वीडियो में 18:16 मिनट पर रवि प्रसाद उसी पोज में दिख रहे हैं जो अब वायरल हो रही तस्वीर में है। वीडियो को ध्यान से देखने पर आपको पता चलेगा कि इस वक्त भी अमित शाह किताब ही पढ़ रहे हैं, न कि सो रहे हैं, जैसा कि सोशल मीडिया में दावा किया गया है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि संसद में रविशंकर प्रसाद के भाषण के समय अमित शाह के सोने का दावा गलत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख