सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। एक वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के तहत तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वाले परिवारों को अपनी बेटियों की शादी के लिए 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है।
क्या है सच-
वायरल हो रही खबर फेक है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने वायरल खबर को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि इस तरह की कोई योजना शुरू नहीं की गई है।
पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘दावा: एक वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना’ के तहत बीपीएल श्रेणी के परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी योजना नहीं चलाई जा रही है।’