सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। माता सीता की तरह सजी एक छोटी-सी बच्ची ने अपने डांस से सबका मन मोह लिया है। इस वीडियो को फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर काफी शेयर किया जा रहा है। लोग बच्ची और उसके डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो को ‘माता सीता इतनी खुश क्यों हैं?’ कैप्शन के साथ @swamisaranamm हैंडल से शेयर किया गया है।
इस वीडियो को अब तक 1,79,000 बार देखा जा चुका है और 4000 से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि राम, लक्ष्मण और सीता के भेष में तीन बच्चे खड़े हैं। इन तीनों में से राम और लक्ष्मण तो नॉर्मल दिख रहे हैं, मगर सीता बनी बच्ची ढोल की आवाज पर जमकर डांस कर रही है।
डांस करती हुए बच्ची इतनी क्यूट लग रही है कि एक यूजर ने कमेंट किया कि इसी कारण रावण ने सीता का हरण किया था।
कुछ यूजर्स यह कमेंट भी कर रहे हैं कि छोटी ‘सीता माता’ इसलिए खुश हैं क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि अयोध्या में जल्द राम मंदिर बनने वाला है।
वहीं, एक यूजर ने लिखा- 'सीता मां इसलिए खुश है अब 14 साल तक 3, 3 सासों के ताने नही सुनने पड़ेंगे'।