बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के नाम से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर किए गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट फेसबुक पर वायरल हो रहा है। ट्विटर हैंडल @kumarakshay_1 से किए गए इस ट्वीट में लिखा है- ‘मैं यह नहीं कहता कि गोडसे द्वारा गांधी की हत्या करना सही है या गलत था पर इतना जरूर कहूंगा कि इतिहास की किताबों में गोडसे को गांधी का हत्यारा पढ़ाने के साथ-साथ गोडसे का अंतिम बयान भी पढ़ाओ कि उसने आखिर गांधी की हत्या क्यों की थी? बाकी सही गलत का फैसला भावी पीढ़ी अपने आप कर लेगी।’
फेसबुक यूजर सोहन लाल शर्मा ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- ‘सुलगता हुआ सवाल’।
सोहन लाल शर्मा का यह पोस्ट अब तक लगभग 3000 लोग शेयर कर चुके हैं।
सच क्या है?
अक्षय कुमार का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @akshaykumar है, जबकि वायरल ट्वीट @kumarakshay_1 से किया गया है। स्पष्ट है कि अक्षय कुमार के नाम पर बने फर्जी ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट ही वायरल हो रहा है।
फिर जब हमने ट्विटर पर @kumarakshay_1 हैंडल वाले अकाउंट को सर्च किया तो पाया कि यह अकाउंट सस्पेंड किया जा चुका है।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि अक्षय कुमार ने नाथूराम गोडसे को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है।