Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद’.. जानिए इस वायरल तस्वीर का सच

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद’.. जानिए इस वायरल तस्वीर का सच
दुकानों पर अक्सर आपने ‘आज नकद कल उधार’ लिखा देखा होगा। जिसका सीधा-सीधा अर्थ होता है कि वह उधार नहीं देना चाहते क्योंकि वह कल कभी आएगा ही नहीं। आपको ऐसे ही कई अन्य मेजदार संदेश दुकानों पर देखने को मिलते हैं। उधारी न देने के लिए ऐसे ही एक स्टिकर की तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक दुकान में एक स्टिकर लगा दिख रहा है, जिस पर लिखा है- ‘राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद’।  गौर करने वाली बात यह है कि उस तस्वीर में राहुल गांधी खुद मौजूद दिख रहे हैं।

वायरल तस्वीर में क्या है..

वायरल तस्वीर में एक मिठाई की दुकान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिख रहे हैं। राहुल गांधी के साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी हैं। इन सबके पीछे दिख रहे शीशे पर एक स्टीकर चिपका है, जिसपर लिखा है- ‘राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद’।



क्या है सच..

पड़ताल में हमें सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट दिखे जिसके मुताबिक राहुल गांधी बीकानेर में रैली के बाद वहां की एक मिठाई की दुकान पर रुके थे। वायरल तस्वीर उसी दुकान की है। इससे पहले कि आप किसी नतीजे पर पहुंचे, आप वह ट्वीट देख लीजिए जो कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने किया था-



निजामुद्दीन खुद राहुल गांधी के साथ इस तस्वीर में दिख रहे हैं। इस तस्वीर में आप देख पाएंगे कि दुकान में लगे स्टिकर पर लिखा है- बाजरा बिस्किट, शुगरफ्री (नमकीन/मीठा), उपवास बिस्किट, मेंगो पिस्ता बिस्किट, ओट्स बिस्किट।

हमने थोड़ी खोजबीन की तो हमें वह ‘राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद’ संदेश वाली तस्वीर भी मिल गई। 2014 की है वह तस्वीर, आप भी देखें-



मतलब साफ है कि इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। हमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर झूठी साबित हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी के दौरे से पहले भाजपा ने कांग्रेस में लगाई बड़ी सेंध