Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने वाकई में कहा- प्रधानमंत्री चोर है...जानिए सच...

हमें फॉलो करें क्या रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने वाकई में कहा- प्रधानमंत्री चोर है...जानिए सच...
, सोमवार, 7 जनवरी 2019 (15:39 IST)
राफेल विमान सौदे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और कांग्रेस पिछले कई महीनों से आमने-सामने हैं। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने 4 जनवरी को राफेल सौदे पर कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए संसद में 2 घंटे का भाषण दिया था। इसी भाषण का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर अब काफी शेयर किया जा रहा है। महज 5 सेकंड के इस वीडियो में निर्मला सीतारमण ‘प्रधानमंत्री चोर है’ कहते हुए सुनाई दे रही हैं।

वायरल पोस्ट में क्या है?

‘With Rahul Gandhi’, ‘Viral Story Insight’, ‘Abu Taleb Khan Page’ जैसे फेसबुक पेजों और कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा- ‘आज संसद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा प्रधानमंत्री चोर है’। वायरल वीडियो में आप सुन सकते हैं कि निर्मला सीतारमण कह रही हैं- ‘रक्षा मंत्री झूठ बोल रही हैं, प्रधानमंत्री चोर है’। 



सच क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल से निर्मला सीतारमण के भाषण का एक हिस्सा ट्वीट किया। वीडियो ट्वीट करते लिए उन्होंने लिखा- संसद में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण ने राफेल को लेकर झूठे अभियान की पोल खोल दी। जरूर देखें!’

इस वीडियो में निर्मला सीतारमण राफेल सौदे पर राहुल गांधी के सवालों का जवाब दे रही हैं। वीडियो में 6:38 मिनट पर सीतारमण कहती हैं, ‘मुझे झूठी कहा गया, माफी चाहती हूं यह असंसदीय भाषा है। मैंने सुना था- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण झूठ बोल रही हैं। हालांकि, अब इन शब्दों को हटा दिया गया है लेकिन यह बोला गया। और अब, रक्षामंत्री झूठ बोल रही है, प्रधानमंत्री चोर है, यह भी इस संसद में बोला गया। प्रधानमंत्री झूठे हैं, ये भी इधर बोला गया मैडम।’


 अब यह स्पष्ट है कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री मोदी को चोर नहीं कहा था, बल्कि उन्होंने कांग्रेस द्वारा रक्षामंत्री को झूठा और प्रधानमंत्री को चोर कहने की आलोचना की थी। कुछ लोग अपना प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए रक्षामंत्री के भाषण का एक छोटा-सा क्लिप गलत संदर्भ के साथ शेयर कर रहे हैं।

हमने अपनी पड़ताल में पाया है कि निर्मला सीतारमण का ‘प्रधानमंत्री चोर है’ कहने वाला वीडियो भ्रामक है और वह असल में कांग्रेस की आलोचना कर रही थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेज गेंदबाजों के भार को कम करने के लिए तीन और गेंदबाजों की जरूरत: कोहली