Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बडिंग रैपर निकिता शर्मा ने Pseudo Feminists की उड़ाई धज्जियां, वीडियो वायरल (Video)

हमें फॉलो करें बडिंग रैपर निकिता शर्मा ने Pseudo Feminists की उड़ाई धज्जियां, वीडियो वायरल (Video)
, शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (15:34 IST)
निकिता शर्मा। बडिंग रैप स्टार हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रियलिटी शो एमटीवी हसल के मंच पर निकिता रैप करते नजर आ रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने की खास वजह है- गाने के बोल। निकिता अपने रैप में Pseudo Feminists की धज्जियां उड़ाती दिख रही हैं। सोशल मीडिया इसके लिए निकिता की तारीफ कर रही है।

निकिता शर्मा के दो मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो के बोल कुछ इस तरह हैं-
 
Equality के नारे लगा लिए
Feminism के भी झंडे लहरा लिए
हमको करना सब Allowed है
क्योंकि हम हैं छोरी
छोरे 
कर दे कुछ तो देंगे उनको
लंबी चौड़ी Theory
कुत्ते मम्मी ने नहीं सिखाया गाली नहीं बकते
लड़की कुछ भी कह दे पर तुम चुप रहोगे
Equality परंतु Date पर पैसे तुम ही दोगे
वो कर दे तुमको खोखला पर उसको नहीं परखते
नारीवाद की करो जय
कह के ये नारी तुमको खरोंचे
डर तो बनता है इनके हाथ जनता है
थोड़ा रोना धोना इनका सारा काम बनता है
मैं गाली बक दूं तो चलता है
मैं मारूं चलता है
लड़के ताड़ूं चलता है
लंबी लाइन छोड़ आगे बढ़ दूं चलता है
घर पे बैठूं चलता है
दूं बहाने चलता है
#MeToo पर झूठ बोलूं चलता है
Dowry के इल्जाम पर पैसे लूटूं चलता है
हुस्न दिखकर promotion ले लूं चलता है
Fit हूं फिर भी तुझको उठा के seat ले लूं चलता है
वैसे एक बात बोलूं ऐसा नहीं चलता है यार
कुछ बोलते हैं चल नहीं पा रहे बढ़ नहीं पा रहे
यार अब नहीं बनता है यार
Feminism ने आज ये भी सिखाया
छोरियों को 
बेचारियां छोरियों ने ही बनाया
जिनको बढ़ना है वो बढ़ती हैं
पहाड़ अकेली चढ़ती हैं
कुछ हैं जिनको बहानों के पल्लू ने छुपाया
कंधे से कंधा मिलाकर चलना है तो चल दो न
कोई मसला है तो हल दो न
हक की लड़ाई कह के
बेफिजूल अकड़ो न
हक की लड़ाई कह के
बेफिजूल झगड़ो न
बालाजी में सोचो एकता न होती
चांद कल्पना की कल्पना ही न होती
मुकाबले में मैरीकोम ने मुंह के बल न पेला होता
सोच अगर झांसी की रानी वीर नहीं सती होती
बहाने बनाके पीछे हटना है आसान
21वीं सदी तुझको कौन रोकेगा, जा लगा जान
हिंदुस्तान का बन अभिमान
मांगते नहीं छोरी, कमाते हैं सम्मान
 
शो के तीनों जज निकिता के परफॉर्मेंस से काफी इम्प्रेस नजर आए। हालांकि कुछ यूजर्स ने इस ओर भी इशारा किया कि दोनों मेल जज ने तो निकिता को स्टैंडिंग ओवेशन दिया, लेकिन फीमेल जज बैठी रही। कुछ यूजर्स फीमेल जज की आलोचना करते भी नजर आए।

देखें निकिता का वायरल वीडियो-



The StarNick निकिता शर्मा का सर्जिकल स्ट्राइक पर बनाया गया रैप भी वायरल रैप जितना ही पावरफुल है। देखें-


एमटीवी हसल (MTV Hustle) भारत का पहला रैप रियलिटी शो है। रैपर रफ्तार, डीजे न्यूक्लेया और अमेरिकन रैपर-सिंगर राजा कुमारी इस शो के जज हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिड डे मील में बच्‍चों को परोसा नमक और रोटी, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश