Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Fact Check: कंगना रनौत पर तंज कसते हुए रिहाना के वायरल ट्वीट का सच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fact Check: कंगना रनौत पर तंज कसते हुए रिहाना के वायरल ट्वीट का सच
, बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (19:50 IST)
सोशल मीडिया पर अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। ये ट्वीट बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत पर तंज कसने के लिए किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है- ‘मैं अपने शो के डांसर्स को उनकी पिछली 5 फिल्मों की कमाई से ज्यादा पैसे देती हूं।’ यह ट्वीट ट्विटर और फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है।




 
क्या है सच-

वायरल हो रहे ट्वीट का यूजरनेम @username है जबकि रिहाना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का यूजरनेम @rihanna है। साथ ही, पता चला कि सिंगर के सभी ट्वीट आईफोन से किए गए हैं, जबकि वायरल ट्वीट एंड्रॉइड फोन से किया गया है।

webdunia
इसके अलावा रिहाना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।

गौरतलब है कि रिहाना ने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल पर किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट शेयर की, जिसमें किसानों के पुलिस के साथ टकराव के चलते इंटरनेट सेवा बंद होने का जिक्र है। इस रिपोर्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ कंगना रनौत ने रिहाना के इस ट्वीट की आलोचना की थी और उन्हें मूर्ख बताया था।



वेबदुनिया की पड़ताल में रिहाना के नाम से शेयर किया जा रहा ट्वीट फेक निकला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले मां शाकुंभरी का दरबार, फिर सहारनपुर प्रियंका गांधी की हुंकार