आज तक आपने गधों को ‘ढेंचू ढेंचू’ करते ही सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी गधे को गाते सुना है..। जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर हैरियट नाम की एक गधी अपनी इसी खूबी के कारण चर्चा में है और इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है। हैरियट अपने ओपेरेटिक टोन के कारण खूब सुर्खियां बटोर रही है।
मार्टिन स्टैनटन नाम के एक शख्स ने हैरियट का वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हो रहा है। मार्टिन आयरलैंड के गॉलवे शहर के रहने वाले हैं।
मार्टिन बताते हैं कि वह पिछले एक साल से लगभग रोज इस गधी के पास से गुजरते हैं और वह उन्हें गाना गाकर सुनाती है।
मार्टिन कहते हैं कि वह गधी के मालिक को जानते हैं। वह अक्सर हैरियट के लिए गाजर, ब्रेड और बिस्कुट लेकर जाते हैं।
मजेदार बात यह भी है कि हैरियट का नाम पहले हैरिसन था। मार्टिन ने इसे पहले गधा समझ हैरिसन नाम दिया था, लेकिन उन्हें पता चला कि यह गधी है तो उन्होंने उसका नाम बदलकर हैरियट कर दिया।
देखें वीडियो-