Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fact Check: जानें, अमिताभ बच्चन के‌ नानावती अस्पताल में भर्ती होने को लेकर वायरल हो रही पोस्ट का पूरा सच...

हमें फॉलो करें Fact Check: जानें, अमिताभ बच्चन के‌ नानावती अस्पताल में भर्ती होने को लेकर वायरल हो रही पोस्ट का पूरा सच...
, मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (12:22 IST)
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन नानावती अस्पताल के बोर्ड मेम्बर हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना मरीजों के इलाज में अधिक बिल वसूलने को लेकर खराब हो रही छवि को सुधारने के लिए अस्पताल ने अमिताभ बच्चन की मदद ली है।

क्या है वायरल-

वायरल पोस्ट में लिखा है, ‘अमिताभ और अभिषेक बच्चन दोनों असिम्प्टोटिक हैं और उनकी हालत बेहतर है। उनके पास जुहू में तीन बंगले हैं, जिनमें 18 कमरे हैं। यहां तक कि एक कमरे में मिनी आईसीयू है और 2 डॉक्टर्स 24 घंटे वहां रहते हैं। वह आराम से होम क्वारंटीन रह सकते थे, जैसा कि असिम्प्टोटिक मरीजों के लिए सलाह दी जाती है। लेकिन, उन्होंने खुद को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया और सीनियर बच्चन अपने हर ट्वीट में नानावटी अस्पताल और उसके डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। उन्होंने रेडिएंट ग्रुप में इंवेस्ट किया है और उसके बोर्ड मेम्बर भी हैं, जो कि नानावटी का ही है। यह अस्पताल भारी भरकम बिल बनाता है, 10 में से 7 को कोरोना पॉजिटिव बताता है और मरीजों को जरूरत से ज्यादा लंबे समय तक भर्ती रखता है। नानावटी अस्पताल की छवि को चमकाने के लिए बेहतरीन स्क्रिप्ट और एक्टिंग।’

webdunia

क्या है सच-

पोस्ट वायरल होने के बाद रेडिएंट लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने स्पष्टीकरण दिया। अपने स्पष्टीकरण में कंपनी ने लिखा है, ‘अमिताभ बच्चन रेडियंट लाइफ केयर या नानावती अस्पताल के साथ किसी सदस्य के तौर पर नहीं जुड़े हैं। कोई भी व्यक्ति जो 65 साल या फिर उससे ज्यादा की उम्र का है, वो हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद डॉक्टर्स के परामर्श से खुद को एडमिट कराने का फैसला ले सकता है। ऐसे में अगर कोई बीमार है और इलाज के लिए एडमिट है तो उसका सम्मान करें। कोरोना किसी को भी प्रभावित कर सकता है। बेहतर है सेफ रहें।’

वायरल पोस्ट में जिस वायरल वीडियो की बात की गई है, उस फैक्ट चेक हम पहले ही कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन वायरल वीडियो में नानावटी अस्पताल और उसके स्टाफ का आभार जताते नजर आ रहे हैं। लेकिन यह वीडियो अभी का नहीं है, अप्रैल का है। नानावटी अस्पताल ने भी एक स्टेटमेंट जारी कर अपना पक्ष रखा है कि बच्चन ने भर्ती होने के बाद कोई वीडियो ट्वीट नहीं किया।


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि अमिताभ बच्चन के नानावती अस्पताल में भर्ती होने को लेकर वायरल हो रही पोस्ट भ्रामक है। बिग बी नानावती अस्पताल के बोर्ड मेम्बर नहीं हैं।

webdunia


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिंच ने दूसरी कक्षा के छात्र को क्रिकेट पत्रिका तैयार करने को कहा