कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सोशल मीडिया पर आयुष काढे की खूब चर्चा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आयुष काढ़ा पीने से कोरोना मरीज तीन दिन के अंदर ठीक हो सकता है। लोग इस पोस्ट पर इसलिए भी भरोसा कर रहे हैं क्योंकि भारत सरकार की आयुष मंत्रालय द्वारा भी आयुष काढ़ा पीने की सलाह दी जाती रही है।
क्या है वायरल पोस्ट में-
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कहा गया है कि 30 ग्राम तुलसी पाउडर, 20 ग्राम काली मिर्च, 30 ग्राम सोंठ, 20 ग्राम दालचीनी को पीस लें और पानी में डालकर काढ़ा बनाएं। पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि आयुष मंत्रालय की ओर से बताए इस विशेष दिव्य काढ़े का प्रयोग कोरोना के 6000 मरीज पर किया गया था और उनमें से ही 5989 मरीज मात्र 3 दिन के अंदर निगेटिव हो गए।
क्या है सच-
भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ट्वीट कर इस भ्रामक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है। PIB फैक्ट चेक के टवीट में लिखा गया है- “सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आयुष काढ़ा पीने से कोरोना संक्रमित व्यक्ति तीन दिन के अंदर ठीक हो सकता है। यह दावा भ्रामक है। केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ही आयुष मंत्रालय द्वारा आयुष काढ़ा पीने की सलाह दी गई है।