Fact Check: गणतंत्र दिवस 2021 के मुख्य अतिथि होंगे सूरीनाम के राष्ट्रपति? जानिए सच

Webdunia
गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (11:25 IST)
सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस समारोह 2021 को लेकर एक दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी मुख्य अतिथि होंगे। बताते चलें कि सूरीनाम दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के उत्तर में स्थित एक छोटा सा देश है।

क्या है वायरल-

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इनकार करने के बाद अब सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। कई यूजर्स इस खबर के जरिए पीएम मोदी पर कटाक्ष भी कर रहे हैं क्योंकि सूरीनाम की कुल आबादी 6 लाख के आसपास है।




क्या है सच-

हमने अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से इस दावे को इंटरनेट पर सर्च किया। हमें हमारी वेबसाइट वेबदुनिया की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 1996 के बाद यह पहला मौका होगा, जब इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि नहीं होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के हवाले से यह खबर लिखी गई है।

आगे की पड़ताल में हमें न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में भी विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि नहीं होगा।

वेबदुनिया की पड़ताल में सूरीनाम के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनाए जाने का दावा गलत निकला। कोरोना महामारी की वजह से इस बार कोई विदेशी नेता गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि नहीं होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख