sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Fact Check: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से 10 मिनट पहले का वीडियो बताकर किया जा रहा वायरल, जानिए क्या है सच...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sushant Singh Rajput
, गुरुवार, 18 जून 2020 (12:17 IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित घर में फांसी के फंदे से लटका मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनसे जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेड पर एक व्यक्ति काफी बेचैन नजर आ रहा है। वह कभी बेड पर कूदता है तो कभी तकिए फेंकता हुआ दिखता है। दावा है कि यह सुशांत सिंह राजपूत के मरने से 10 मिनट पहले का वीडियो है।

क्या है वायरल-

टिकटॉक यूजर “singervinay45” ने इस वीडियो के साथ डुएट बनाते हुए लिखा- ‘सुशांत सिंह राजपूत के मरने के 10 मिनट पहले का वीडियो’।


यह वीडियो टिकटॉक पर काफी वायरल हो रहा है और ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है।


 क्या है सच-

वायरल वीडियो सुशांत सिंह राजपूत का नहीं है, बल्कि एक अमेरिकी शख्स Ben Esqueda का है। दरअसल, ओरिजनल वीडियो Ben Esqueda ने 9 अप्रैल को डाला था। वीडियो के साथ कैप्शन में बेन ने लिखा था, ‘जब आप सपने में किसी से प्यार कर रहे हों और आंख खुले तो बिस्तर खाली हो.....मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं उठा तो मेरे साथ यह हुआ।’

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल वीडियो का सुशांत सिंह राजपूत से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक अमेरिकी टिकटॉक यूजर का दो महीने पुराना वीडियो है।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid 19 : इंदौर में 57 नए मामलों के साथ 4,191 संक्रमित, अब तक 185 मरीजों की मौत