क्या कुंभ मेले में कंडोम बांट रही है यूपी सरकार... जानिए सच...

Webdunia
शुक्रवार, 11 जनवरी 2019 (15:50 IST)
प्रयागराज (इलाहाबाद) में 15 जनवरी से कुंभ मेला शुरू होने वाला है। इस बीच कुंभ मेले से जुडी एक अखबार की कटिंग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस कटिंग में हेडलाइन लगी है- ‘कुंभ मेले में पांच लाख कंडोम बांटेगी यूपी सरकार’। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है। अखबार की यह कटिंग फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर शेयर करते हुए लोग योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं।

क्या है वायरल अखबार की कटिंग में?

अखबार में यह खबर ‘जानकार सूत्रों के हवाले से’ लगाई गई है। लिखा गया है कि योगी सरकार ने कुंभ के दौरान कंडोम बांटने का फैसला महाराष्ट्र सरकार के फैसले के बाद लिया है। महाराष्ट्र सरकार ने नासिक में आयोजित हुए कुंभ के दौरान 5 लाख 40 हजार कंडोम बांटे थे। उस समय इस फैसले की आलोचना भी हुई थी।



क्या है सच?

हमने इस खबर को सबसे पहले उत्तर प्रेदश के CMO के ऑफिशियरल ट्विटर हैंडल पर ढूंढा, लेकिन हमें इससे संबंधित कोई ट्वीट नहीं मिला। फिर हमने वायरल कटिंग की हेडलाइन ‘कुंभ मेले में पांच लाख कंडोम बांटेगी यूपी सरकार’ को इंटरनेट पर सर्च किया, तो पता चला कि यह खबर ‘आजाद सिपाही’ अखबार की है और ‘thevoices.in’ वेबसाइट ने भी इस खबर को लगाई है। इस दोनों के अलावा किसी भी बड़े मीडिया हाउस ने यह खबर नहीं छापी है।

हमने अपनी जांच-पड़ताल को आगे बढ़ाया और प्रयागराज (इलाहाबाद) के सीएमओ एके श्रीवास्तव से इस बारे में बात की। एके श्रीवास्तव ने वेबदुनिया संवाददाता अवनीश कुमार को बताया कि हमें इस तरह के कोई भी निर्देश शासन से प्राप्त नहीं हुए हैं। यह पूरी तरह धार्मिक आयोजन है। अत: इस तरह की खबरों का हम खंडन करते हैं।

एके श्रीवास्तव ने कहा कि हमने 30 निजी अस्पतालों को श्रद्धालुओं के इलाज के निर्देश अवश्य दिए हैं ताकि कोई श्रद्धालु इलाज से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि कुछ वेबसाइट्‍स और सोशल मीडिया पर चल रही खबरें पूरी तरह गलत हैं। इस संबंध में शासन को जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। भ्रामक खबरें छापने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हमारी पड़ताल में यूपी सरकार द्वारा कुंभ मेले में पांच लाख कंडोम बांटने की खबर झूठी साबित हुई है।

सम्बंधित जानकारी

नई लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ दिए, संजय राउत का भाजपा पर निशाना

पत्नी मांगती है सेक्स के बदले 5000, प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट

यूपी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्‍या, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, आरोप में पति और ब्‍वॉयफ्रेंड हिरासत में

हम कूड़ादान नहीं हैं, जस्टिस वर्मा के तबादले पर भड़के इलाहाबाद के वकील

पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

UP : महिला से दुष्कर्म की कोशिश और हत्या मामले का आरोपी मुठभेड़ में ढेर

भारतीय नौसेना ने बचाई जहाज चालक दल के 3 घायल सदस्यों की जान

यूपी में मंदिर के बाहर गोवंश का सिर मिला, पुलिस ने स्थिति को संभाला

यूपी में भाजपा विधायक गुर्जर का आरोप, सरकारी खजाने को लूट रहे हैं अधिकारी

मणिपुर के राहत शिविर में 9 वर्षीय बच्ची मृत मिली, दुष्कर्म की आशंका

अगला लेख