Fact Check: क्या भारत पहली बार कर रहा UNSC की अध्यक्षता? जानिए पूरा सच

Webdunia
सोमवार, 9 अगस्त 2021 (12:59 IST)
सोशल मीडिया पर भारत और संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा एक दावा जमकर वायरल हो रहा है। फेसबुक और ट्विटर पर यूजर्स एक इन्फोग्राफिक शेयर कर रहे हैं, जिसमें लिखा है- “आज से दुनियाँ की कमान भारत के हाथों में, भारत बना UNO (UNSC) का अध्यक्ष। तुर्की पाक समेत कई देश बौखलाए, United Nations की अध्यक्षता पहली बार भारत करेगा।” हालांकि, वेबदुनिया की पड़ताल में ये दावा गलत निकला। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में शामिल हर सदस्य को अध्यक्षता करने का मौका मिलता है। भारत पहले भी कई बार सुरक्षा परिषद  की अध्यक्षता कर चुका है।

क्या है सच्चाई-

पड़ताल के दौरान हमें न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट मिली। इसमें संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत रह चुके सैय्यद अकबरुद्दीन ने बताया कि ये पहला मौका है जब भारत का कोई राजनेता देश की तरफ से UN की सुरक्षा परिषद (UNSC) में अध्यक्षता करेगा। अकबरउद्दीन ने आगे ये भी कहा है कि 75 सालों में ये 8वां मौका है जब भारत UNSC का सदस्य है। लेकिन अकबरउद्दीन ने ऐसा कहीं नहीं कहा कि भारत पहली बार UNSC की अध्यक्षता कर रहा है।

हमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का एक ट्वीट भी मिला। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री UNSC में हो रही ओपन डिबेट की अध्यक्षता करेंगे। लेकिन, ऐसा ट्वीट में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि भारत पहली बार सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है।

फिर हमने संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट चेक किया। यहां बताया गया है कि सुरक्षा परिषद में शामिल सभी सदस्य देशों को अध्यक्षता करने का मौका मिलता है। अल्फाबेटिकल ऑर्डर के हिसाब से तय होता है कि कौन-सा देश कब अध्यक्षता करेगा। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत अगस्त 2021 के अलावा दिसंबर 2022 में भी अध्यक्षता करेगा।

संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट में हमें यह जानकारी भी मिली कि भारत इससे पहले 1950 से 1951, 1967 से 1968, 1972 से 1973, 1977 से 1978, 1984 से 1985, 1991 से 1992 और 2011 से 2012 में भी अस्थाई सदस्य रह चुका है।

भारत 2021-22 से पहले आखिरी बार 2011-12 में UNSC का सदस्य नियुक्त हुआ था। साफ है कि इस दौरान भी भारत को अल्फाबेटिकल ऑर्डर के हिसाब से अध्यक्षता करने का मौका मिला होगा, जैसा 2021 में मिल रहा है।

इससे हिंट लेते हुए हमने इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो हमें ‘द हिंदू’ की 3 जनवरी, 2011 की एक रिपोर्ट मिली। इससे पता चलता है कि भारत को अगस्त, 2011 में UNSC की अध्यक्षता का मौका मिला था। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत ने पहली बार जून 1950 में UNSC की अध्यक्षता की थी। 1950 में भारतीय राजदूत सर बेनेगल नरसिंग राव ने भारत की तरफ से परिषद की अध्यक्षता की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख