Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fact Check: क्या डिस्पोजेबल सर्जिकल मास्क में होते हैं कीड़े? जानिए वायरल VIDEO की सच्चाई

हमें फॉलो करें Fact Check: क्या डिस्पोजेबल सर्जिकल मास्क में होते हैं कीड़े? जानिए वायरल VIDEO की सच्चाई
, गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (18:16 IST)
भारत में कोरोनावायरस की तीसरी लहर आ चुकी है। संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क और वैक्सीन को कारगर हथियार माना जा रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मास्क को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि डिस्पोजेबल सर्जिकल मास्क में कीड़े होते हैं।

हालांकि, भारत सरकार की संस्था ‘प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो’ ने मास्क को लेकर फैलाई जा रही अफवाह का खंडन किया है। पीआईबी की फैक्टचेक टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एक वीडियो में फर्जी दावा किया जा रहा है कि डिस्पोजेबल सर्जिकल मास्क में कीड़े होते हैं।”

पीआईबी ने आगे बताया कि वैज्ञानिक मानकों के अनुसार तैयार किए गए किसी भी मास्क में कीटाणु नहीं होते हैं। कोरोना से बचाव के लिए नाक और मुंह को सही से ढकने वाले किसी भी मास्क का प्रयोग किया जा सकता है।



बताते चलें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,17,532 नए मामले सामने आए। 234 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। देश में पिछले साल 15 मई को 3,11,170 दैनिक मामले सामने आए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Tata Tigor CNG, Tiago CNG हुई लॉन्च, देखें माइलेज और कीमत की डिटेल्स