क्या केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में लगवाया हाईटेक अटेंडेंस सिस्टम... जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच...

Webdunia
सोमवार, 25 नवंबर 2019 (14:21 IST)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ बच्चे एक आईडी स्कैनर के जरिये अपनी अटेंडेंस लगाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली के एक स्कूल का है जहां अरविंद केजरीवाल सरकार ने अटेंडेंस के लिए हाइटेक मशीनें लगवाई हैं।
 
क्या है वायरल-
 
फेसबुक यूजर Shyam Prakash ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘देखो केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों को क्या बना दिया, जिसे सारा संसार देखने आ रहा है, बच्चों के स्कूल में हाजिरी लगते ही मैसेज घर पहुंच जाता है’।
 


यह पोस्ट खबर लिखे जाने तक 30,000 से ज्यादा बार शेयर हो चुकी है और 12 हजार लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है।
 
क्या है सच-
 
गूगल क्रोम एक्सटेंशन InVID का इस्तेमाल करते हुए हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकाले और फिर उनको रिवर्स इमेज सर्च किया। रिजल्ट में हमें यही वीडियो यूट्यूब में मिले, लेकिन वहां इस वीडियो को पाकिस्तान का बताया गया है।
 
फिर हमने ‘Online Attendance System with SMS alert to Parents’ कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमने पाया कि People Magazine Pakistan के फेसबुक पेज से यही वीडियो शेयर किया गया था।
 


अधिक सर्च करने पर हमने पाया कि यह वीडियो इसी कैप्शन के साथ एक फेसबुक यूजर Bilal Keyani ने भी पोस्ट किया है। बिलाल के फेसबुक पेज पर बायो में लिखा है कि वे पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित लीडियन्स स्कूल सिस्टम एंड मॉन्टेसरी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
 
स्कूल के फेसबुक पेज को खंगालने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो लीडियन्स स्कूल सिस्टम एंड मॉन्टेसरी के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम का एक अन्य वीडियो भी मिला, जिसे एक अलग एंगल से रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो में भी आईडी स्कैनर को देखा जा सकता है, जिसमें बच्चे आई-कार्ड के ज जरिये अपनी अटेंडेंस लगा रहे हैं।

 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल वीडियो का दिल्ली से कोई लेना देना नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान के एक स्कूल का है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख