सोशल मीडिया पर इन दिनों एक संदेश बहुत वायरल हो रहा है। संदेश में लिखा है कि पंडित अनिल कुमार शास्त्री आप सभी ग्रुप भाइयों से निवेदन करना चाहता हूं कि आप सभी की लंबी आयु के लिए, कोरोना से बचने के लिए आप सभी अपनी पत्नी की 5 बार मांग भरें। आपका कोरोना वायरस कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। क्योंकि पत्नी की मांग ही एक ऐसी चीज होती है जो पति की लंबी आयु कर सकती है।
इतना ही नहीं इस पोस्ट में यह भी कहा गया कि मांग भरते समय - 'सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते' मंत्र का भी उच्चारण करें तो ज्यादा अच्छा है।
दरअसल, कोरोना वायरस एवं लॉकडाउन के कारण पति एवं पत्नी दोनों ही इस समय घर पर हैं। साथ ही मांग भरने के संदेश में पति-पत्नी की भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं। इसलिए पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए सहज ही इस बात के लिए मना लेती हैं। सुनने में आया है कि लोग ऐसा कर भी रहे हैं। हकीकत में इमोशनल ब्लैकमेलिंग से ज्यादा कुछ नहीं है।
संक्रमण बढ़ने का खतरा : डॉक्टरों की मानें तो कोरोना वायरस का मांग में सिंदूर भरने से कोई लेना-देना नहीं है। यदि ऐसा हो तो कोरोना संक्रमित व्यक्ति को उसकी पत्नी की मांग में 5 बार सिंदूर भरने के लिए कहा जाए तो वह ठीक नहीं होगा बल्कि उसकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएगी। इसलिए ऐसी फेक एवं भ्रामक जानकारी से बचना चाहिए।
अतार्किक है मैसेज : इस संबंध में प्रेरक वक्ता, लाइफ कोच एवं राजस्थन सरकार के पूर्व प्रर्वतन अधिकारी शिवप्रसाद पालीवाल ने कहा कि पालीवाल का कहना है कि हिन्दू संस्कृति, परंपरा एवं विवाह की परंपराओं में भी में 5 बार मांग भरने का कहीं उल्लेख नहीं है। केवल शादी के समय पर ही एक बार सिंदूर से मांग भरने का विवरण है। यह तार्किक नहीं है कि पत्नी की 5 बार मांग भरी जाए।
इस श्लोक का भी इससे कोई तारत्मय इससे नहीं है। इस श्लोक का संबंध मां पार्वती की पूजा-अर्चना से है। कहीं भी किसी भी ग्रंथ में यह उल्लेख नहीं कि इस श्लोक का उच्चारण करते हुए पत्नी की मांग भरने से कोई भी बीमारी दूर हो जाएगी। पालीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे भ्रामक मैसेज चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।