हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बागपत जिले के जोहरी गांव में रहने वाली 84 साल की चंद्रो तोमर लोगों के लिए मिसाल हैं। यह कहानी है उत्तर प्रदेश के बागपत की एक दादी की। 84 साल की चंद्रो तोमर शूटर दादी, रिवाल्वर दादी के नाम से मशहूर हैं। बता दें कि शूटिंग में इनके नाम 25 से अधिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब दर्ज हैं।
दादी चंद्रो का कहना है कि उन्हें बचपन से ही निशाना लगाने का शौक था, लेकिन जीवन की इस भागदौड़ और परिवार की जिम्मेदारियों के चलते उनका यह शौक पीछे छूट गया। उन्हें मौका 65 वर्ष की उम्र में तब मिला जब वे अपनी पोती को लेकर भारतीय निशानेबाज डॉक्टर राजपाल सिंह की शूटिंग रेंज पर गईं। वहां बच्चों को निशाना लगाते देख उन्होंने भी बंदूक उठा ली और फिर एक सटीक निशाना लगा दिया।
वे उम्र के आखिरी पड़ाव पर हैं, फिर भी उनका हौसला एकदम जवान है। अपने गांव की बेटियों के लिए उन्होंने गांव को ही शूटिंग हब बना दिया है। आपको बता दें कि दादी ने देश ही नहीं, विदेशों में भी शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। आजकल वे अपनी यह कला नौजवान लड़कियों और महिलाओं को सिखा रही हैं।