इंदौर। बहू को जलाने की घटनाएं तो आम हैं, लेकिन कल रात ससुराल वालों ने दामाद को आग के हवाले कर दिया। यह घटना इंदिरा एकता नगर में रहने वाले राकेश के साथ हुई और पति को जलाने में उसकी पत्नी संगीता ने भी साथ दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।