सड़क पर झगड़ पड़े पति-पत्नी (वीडियो रिपोर्ट)

Webdunia
पति-पत्नी जब प्यार-मोहब्बत से रहते हैं तो ‍दीवारों को भी खबर नहीं होती, लेकिन जब वे लड़ाई-झगड़े पर उतारू होते हैं तो मामला सड़क पर उछलता है और ढेरों तमाशबीन इकट्ठा हो जाते हैं।

कल रात एयरपोर्ट पर ऐसा ही हुआ और एक दंपति सड़क पर मारपीट करने लगे। श्रीलंका में रहने वाली राधिका और इंदौर का मयंक दुबई में काम करते थे। वहीं इनमें प्यार हुआ और वहीं इन्होंने शादी भी कर ली, लेकिन जब वे इंदौर आकर रहने लगे तो राधिका की अपनी सास से पटरी नहीं बैठी। इसी के चलते कल जब वह श्रीलंका वापस जा रही थी तो एयरपोर्ट पर राधिका की मयंक से लड़ाई हो गई और तमाशा खड़ा हो गया।


Show comments