वनविभाग के दस्ते ने रविवार को टीटगाँव में दबिश देकर अवैध रूप से ले जाई जा रही सागौन की लकड़ी जब्त की। दल को देख बदमाश पहले ही फरार होने में सफल रहे।
सुबह वनविभाग को टीटगाँव में सागौन की लकड़ी अवैध रूप से आने की सूचना मिली थी। इस पर विभाग ने कार्रवाई कर गाँव के आसपास खेतों से सागौन की चिरान जब्त की। 0.404 घनमीटर लकड़ी का मूल्य 15 हजार रुपए से ज्यादा है।
एसडीओ फारेस्ट आरके मिश्रा के निर्देश पर खंडवा वन परिक्षेत्र के दल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। डिप्टी रेंजर जेपी पांडे, फॉरेस्ट गार्ड राजेश मिश्रा, गुलाब चेतमल, रामदास हलदे, मनोज वासवा, रूचिका चंदोरकर, स्मिता मुकासे एवं एसएफ के बल ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।
आरोपियों की तलाश जारी
डिप्टी रेंजर श्री पांडे ने बताया कि रात में लकड़ी जंगल से लाकर बदमाश उसे साइज में काट रहे थे। इस सूचना पर दबिश दी गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है। नागचून के निकट तीन साइकलों पर जलाऊ लकड़ी लेकर जाते हुए जब्त की है। करीब एक क्विंटल लकड़ी और तीन साइकलें विभाग ने अपने कब्जे में ले ली है।