Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरा फोन टैप किया जा रहा है, सीआईडी जांच का दिया जाएगा आदेश : ममता बनर्जी

हमें फॉलो करें मेरा फोन टैप किया जा रहा है, सीआईडी जांच का दिया जाएगा आदेश : ममता बनर्जी
, शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (17:45 IST)
गलसी (पश्चिम बंगाल)। कूचबिहार में हुई गोलीबारी संबंधी ऑडियो टेप सामने आने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनका फोन टैप किया जा रहा है और वह इस मामले की आपराधिक अन्वेषण विभाग (सीआईडी) से जांच कराए जाने का आदेश देंगी।

भाजपा ने शुक्रवार को एक ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें बनर्जी सीतलकूची से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार से यह कहती सुनाई दे रही हैं कि वह केंद्रीय बलों की गोलीबारी में मारे गए चार लोगों के शवों के साथ रैलियां करें।

तृणमूल कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप को फर्जी करार दिया और कहा कि इस तरह की कभी कोई बात नहीं हुई। बनर्जी ने शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विकास कार्यक्रमों पर आधारित तृणमूल कांग्रेस की मुहिम का मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए वह षड्यंत्र रच रही है।

तृणमूल प्रमुख ने कहा, वे (भाजपा नेता) हमारी रोजाना की बातचीत भी छिपकर सुन रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे फोन पर होने वाली खाना बनाने एवं घर से अन्य कामों से जुड़ी हमारी बातों संबंधी कॉल भी टैप कर रहे है।
ALSO READ: कूचबिहार हिंसा पर संग्राम, ममता बनर्जी ने बताया नरसंहार, शाह बोले- ‘शवों पर न हो राजनीति’
उन्होंने कहा, मैं इस मामले में सीआईडी जांच का आदेश दूंगी। मैं जासूसी संबंधी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल किसी को नहीं छोड़ूंगी। मुझे पता चल चुका है कि इसके पीछे कौन है। बनर्जी ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया है, इस प्रकार के कृत्यों में केंद्रीय बलों को कुछ एजेंटों के साथ शामिल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, भाजपा भले ही इसमें कोई भूमिका नहीं होने का दावा करती है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इसके पीछे उसी का हाथ है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WhatsApp को लेकर CERT-India का अलर्ट, सुरक्षित नहीं है आपका डेटा, सामने आई बड़ी कमियां