Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ममता पर 'हमले' का मामला गरमाया, भड़के TMC कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोकीं

हमें फॉलो करें ममता पर 'हमले' का मामला गरमाया, भड़के TMC कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोकीं
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (14:12 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर बुधवार को नंदीग्राम में हुए कथित हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने गुरुवार को कई स्थानों पर ट्रेनें रोक दीं।
 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता ने आरोप लगाया था कि उनके पैर को साजिश के तहत कुचला गया। ममता को पांव में चोट आई है। वे इस समय कोलकाता के अस्पताल में इलाज करा रही हैं। ममता ने बुधवार को सीने में दर्द की शिकायत भी की थी। 
 
ममता के चोटिल होने के बाद टीएमएस के नाराज कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए और उन्होंने ट्रेनें रोक दीं। जानकारी के मुताबिक टीएमसी समर्थक और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार सुबह कदमबागची रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोका। यह स्टेशन सियालदाह-हसनाबाद लाइन पर स्थित है। ममता को बाएं पैर के टखने में चोट आई है। इसके अलावा दाएं कंधे पर भी चोट के निशान हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एनबीआरआई में स्थापित किया गया जड़ी-बूटी संग्रहालय