कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतरे भाजपा उम्मीदवार सुभेंदु अधिकारी ने अपने पास 80 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है।
चुनाव आयोग में उनके द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 80,66,749.32 रुपए की संपत्ति है। उनकी चल संपत्ति 59,31,647.32 रुपए की है, जबकि उनके बैंक खाते में 46,15,513.32 रुपए हैं और उनमें से 41,823 रुपए उनके चुनाव व्यय खाते में हैं।
हलफनामे के मुताबिक 2019-20 में सुभेंदु अधिकारी की आय 1,115,715.00 रुपए थी और उनके पास फिलहाल 50,000.00 रुपए नकद है। अधिकारी के पास 5,45,000 रुपए की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र जमाराशि तथा 7,71,165रुपए का बीमा है।
हलफनामे के अनुसार सुभेंदु अधिकारी के पास भूखंड समेत 46,21,102 रुपए की अचल संपत्ति है। उन्होंने माना है कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले लंबित हैं। नंदीग्राम सीट पर मतदान एक अप्रैल को है। (भाषा)