Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मायावती ने लगवाया Corona का टीका, सरकार से की यह अपील...

Advertiesment
हमें फॉलो करें मायावती ने लगवाया Corona का टीका, सरकार से की यह अपील...
, रविवार, 14 मार्च 2021 (01:25 IST)
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को लखनऊ के एक निजी मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस का टीका लगवाया और केंद्र व राज्य सरकारों से अपील की कि गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाए।

मायावती ने ट्वीट किया, कोरोना प्रकोप से देश की जनता लगातार गहरे संकट व बड़ी मुश्किलों में है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन (टीका) का जो दौर जारी है उसके तहत ही आज मैंने भी टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जाकर टीका लगवाया। केन्द्र व राज्य सरकारों से पुनः अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करे।

मायावती ने ट्वीट में आगे लिखा, साथ ही देश की जनता से भी मेरी यह पुरजोर अपील है कि वे कोरोना नियमों का सही से अनुपालन करें तथा टीका संबंधी सरकारी दावों आदि से इनकार न करके टीकाकरण का पूरा लाभ उठाएं। वर्तमान समय में यही सर्वोत्तम उपाय प्रतीत होता है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंटीलिया केस : 12 घंटे की पूछताछ के बाद NIA ने सचिन वाजे को किया गिरफ्तार