व्हाट्स एप कॉर्नर : पीड़ित पति

Webdunia
चिटकू: कल सुबह क्या तुम मेरे साथ योग क्लास में चलोगी?
पत्नी: तुम कहना क्या चाहते हो, मैं मोटी हूं?
 
चिटकू: अरे ऐसी बात नहीं है, नहीं जाना तो मत चलो।
पत्नी: तुम्हारा मतलब मैं आलसी हूं।
 
चिटकू: तुम ऐसे गुस्सा क्यों कर रही हो?
पत्नी: अब तुम कह रहे हो कि मैं हमेशा झगड़ती रहती हूँ।
 
चिटकू: अरे मैंने ऐसा कब बोला?
पत्नी: अच्छा, मतलब अब मैं झूठ बोल रही हूं।
 
चिटकू: अच्छा बाबा, मैं भी नहीं जाता।
पत्नी: अब समझी मैं, दरअसल तुम खुद मुझे ले जाना नहीं चाहते थे और अब बहाने बना रहे हो। तुम्हारा तो 
हमेशा से यही काम है। सारी गलती मेरी ही है।
 
पत्नी बस लगातार चिटकू को कोसती रही और चिटकू बेचारा चुपचाप बैठा सारी रात यह सोचता रहा कि आखिर 
उसने ऐसा क्या पूछ लिया जो उसकी यह हालत कर दी गयी।
 
डॉक्टर की शादी के इंतजाम ... 
 
डॉक्टर की शादी के इंतजाम कुछ इस तरह से होंगे ... 
मेहंदी की जगह डिटॉल इस्तेमाल की जाएगी।
बारात बस की जगह एंबुलेंस में दुल्हन के यहां जाएगी। 
फोटो की जगह एक्स-रे खींचें जाएंगे। 
खाने में सलाद, मूंग की दाल और विटामिंस की गोलियां दी जाएंगी। 
मेहमानों को चाय, कोल्ड ड्रिक्स के बदले ग्लूकोज़ और ओआरएस का घोल मिलेगा। 
डॉक्टर दुल्हन को स्टेथेस्कोप पहनाएगा... 
 
अगले पेज पर लड़की और दवाई की दुकान ... 
 

लड़की और दवाई की दुकान ... 
 
एक सुन्दर लड़की दवाईयों की एक दुकान के सामने काफी देर 
तक खड़ी थी। भीड़ छटने का इंतज़ार कर रही थी। दुकान का 
मालिक उसे शक की नजर से घूर रहा था।
 
बहुत देर बाद जब दुकान से भीड़ छट गई, तो वह लड़की दुकान में आई।
एक सेल्समन को धीरे से एक किनारे बुलाया।
दुकान मालिक अब और भी ज्यादा चौकन्ना हो गया। लड़की पर नजरें गढ़ा लीं। 
लड़की ने धीरे से एक कागज़ एक काम वाले लड़के की ओर बढ़ाया और धीरे से फुसफुसायी...
 
.
.
"भैया, मेरी एक डॉक्टर के साथ शादी तय हो गयी है। आज उनकी 
पहली चिठ्ठी आयी है। थोडा पढ़कर सुनायेंगे क्या लिखा है? 

 
इंटरनेट से प्यार ... 
 
एक लड़की जब रोज़ अपने कॉलेज से वापस आती तो 
एक लड़के को रोज़ अपने घर के बाहर खड़ा हुआ देखती।
 
ऐसा रोज़ होता था, और एक साल बीत गया, वह लड़का 
रोज़ उसे अपने घर के सामने खड़ा नज़र आता।
 
वो कुछ नहीं कहता था और बस कभी आगे पीछे और 
कभी अपने मोबाइल फ़ोन को देखता रहता।
 
वक्त के गुजरने की साथ लड़की को विश्वास हो 
चला था की लड़का उसे चाहता है।
 
एक दिन लड़की ने हिम्मत कर उसके पास जाकर 
पूछा,"तुम रोज़ मेरे घर के बाहर क्यों खड़े रहते हो?"
 
लड़का थोड़ा घबरा कर बोला, "माफ़ करना बहनज, वो क्या है की 
तुम्हारे वाई-फाई पर पासवर्ड नहीं लगा हुआ है, तो
मैं तो वो इस्तेमाल करने आता हूं।"

अगले पेज पर स्वर्ग में सत्कार ... 
स्वर्ग में सत्कार ... 
 
एक बार एक पुजारी और वकील मर गए और दोनों स्वर्ग के दरवाजे पर खड़े हो गए, यमदूत ने उन दोनों को अन्दर भेजा और दोनों अन्दर चले गए।
 
 
अन्दर एक और यमदूत खड़ा था जो उन दोनों को उनके कक्ष तक ले गया।
 
पहले पुजारी को उसके कक्ष तक छोड़ा जो एक छोटा सा कमरा था जिसमें एक 
बिस्तर और छोटा सा डैस्क लगा था पुजारी ने यमदूत को धन्यवाद कहा और यमदूत वकील को लेकर उसके कक्ष कि तरफ चल पड़ा।
 
जब वो दूसरे कक्ष के पास पहुंचा तो ये एक बहुत बड़ा कमरा था जिसमें डबल 
बेड, एक बड़ी अलमारी, किताबों से भरा हुआ रैक और एक सुन्दर औरत और  
अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं भरी पड़ी थीं। 
 
वकील ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आया कि आपने पुजारी को एक 
छोटा सा कमरा दिया और मुझे सारी सुविधाओं से भरा ये इतना बड़ा कमरा?
 
इस पर यमदूत बोला,"साहब हमारे पास यहां स्वर्ग में बहुत से पुजारी हैं 
परंतु वकील आप पहले ही बार आए हैं .... 
 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

दुनिया का सबसे बड़ा मैच देखने के लिए सनी देओल के साथ शामिल हुए MS Dhoni

बी-टाउन की नई नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी का बोल्ड अंदाज

रेसिंग ट्रैक पर अजित कुमार भी हुए दुर्घटना का शिकार, दो महीने में तीसरी बार हादसा

स्टंट करते हुए बुरी तरह घायल हुए गुरु रंधावा, अस्पताल में भर्ती

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव देख छलके नासिर शेख के आंसू, कही दिल छू लेने वाली बात

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख