किसी और की शादी होती देख क्यों सताती है लड़कियों को अपनी शादी की चिंता

निवेदिता भारती
ज़िंदगी में एक ऐसा समय आता है जब आपको लगने लगता है कि आपके आसपास सभी की शादी हो रही है। फेसबुक, व्हाट्सएप, टीवी, एक्टर, बॉलीवुड और तो और हॉलीवुड में भी सभी की लवलाइफ या शादी पटरी पर है। शादी से पहले के फोटोशूट में जोड़े हंसते मुस्कुराते पोज़ देते नज़र आ रहे हैं। आपके फेसबुक अकाउंट पर हर रोज़ शादी की शॉपिंग, वेन्यू और हनीमून के प्लान बनते नजर आते हैं। ये कहीं न कहीं आपकी तकलीफ बढ़ा रहे हैं। 
 
अगर कुछ लोगों की शादी पक्की हो गई है तो आप स्ट्रेस क्यों ले रहे हैं। इस दुनिया में लोग तो शादी करेंगे ही आपको इससे अपनी चिंता क्यों होनी चाहिए। आप कहेंगे लोग आपसे सवाल पूछने लगे हैं। हर कोई मिलने पर एक ही सवाल पूछता है। ऐसे मौके ढूंढते हैं लोग कि आप कह दें मेरा भी पक्का हो गया है। मेरे घरवाले भी ढूंढने लगे हैं। आप उनके मनमुताबिक जवाब नहीं देते तो लगता है जैसे कोई गुनाह कर दिया। आपको ज़िंदगी में एक असफल इंसान होने का एहसास दिलाया जाता है। अगर आपके साथ ऐसा ही हो रहा है तो खुद से सवाल पूछे कि क्या सिर्फ फेसबुक में स्टेटस बदलने के लिए या लोगों को कहने के लिए कि आपकी शादी हो गई है आप शादी करने की तो नहीं सोच रहे? 
 
अगर आपका जवाब हां है तो जान लीजिए कि जिंदगी में शादी से बढ़कर भी बहुत कुछ है। ऐसा बहुत कुछ है जो सिर्फ आप इंजॉय कर रहे हैं और लोग उसका मज़ा नहीं ले पा रहे। शादी में वे खुद को फंसा महसूस करते हैं लेकिन जाहिर नहीं कर रहे। अब वक्त आ गया है कि आप पूरे कॉंफिडेंस के साथ कहें कि आप तब शादी करेंगे जब आपको सही लगेगा। शादी जिंदगी का एक हिस्सा है पूरी जिंदगी नहीं है। यह एक रिश्ता है सफलता की निशानी नहीं। 
 
जब आप सोचेंगे कि शादी क्यों इतनी महत्वपूर्ण बना दी गई है तो कुछ ऐसे सतही कारण आपके दिमाग में कौंधेंगे कि आप चौंक जाएंगे। अगर इन बातों को भुला दिया जाए तो शादी का अलग ही रूप सामने आता है। आइए जानते हैं ऐसी बातें जिन्होंने शादी को असलियत से अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है। 
 
1. नॉवेल और फिल्मों में शादी का चित्रण : किसी भी फिल्म में रोमांस चलता है उससे अधिक महत्वपूर्ण हीरो हीरोइन की शादी होती है। कुछ फिल्मों में रोमांस बाद में होता है पहले निहायत ही जरूरी काम शादी करा दी जाती है, जिसका मतलब है खास काम तो हो चुका अब जो भी होगा वह गैरजरूरी है। उपन्यास में भी हैप्पी एंडिंग तब ही होगी जब शादी हो। शादी के बाद की जिंदगी एक परिकथा है यह अपनेआप ही मान लिया जाता है। शादी हर मुश्किल का अंत है। शादी के बाद समस्या नहीं आ सकती जैसे शादी ऐसी लक्ष्मणरेखा है जिसके उस पार समस्याएं आ नहीं सकतीं। 

2. शादी से बढ़कर कुछ नहीं : समाज की परिकल्पना में लोगों का जुड़ाव शादी पर टिका है। इसे जिंदगी का आखिरी मुकाम बना दिया गया है। यह ऐसा मील का पत्थर है जिसके आगे न भी जाया जाए तो कुछ नहीं क्योंकि खास काम तो हो ही गया है। एक इंसान की खुशी शादी में है और आगे की खुशियां भी इसके बाद ही पक्की की जा सकती हैं। पढ़ाई और करियर दोयम दर्जे के काम हैं। ताउम्र आपको शादी के सफल होने की कोशिशें जारी रखना है। तभी समाज में आपकी इज़्जत और रुतबा कायम रह सकता है।  
 
3. कोई इच्छाएं हैं तो शादी तक दबा लें : एक इंसान के तौर पर आपकी कई तरह की इच्छाएं हो सकती हैं। आप घूमना चाहते हैं और बेटा शादी के बाद चले जाना सुनकर थक गए हैं। आप कोई काम शुरू करना चाहती हैं लेकिन शादी के बाद अपना  ठिकाना बदलने के डर से ऐसे काम करती हैं जो उस शहर में भी किए जा सकें जहां आपकी शादी होगी। आप किसी काम को इसलिए नहीं शुरू कर पा रहे क्योंकि शादी के बाद उसे जारी नहीं रख पाएंगे। क्या पता आपका पार्टनर इस काम को करने की इजाज़त दे न दें तो ऐसे काम में हाथ ही क्यों डालें।  

4. शादी सिर्फ एक रिश्ता है, यह आपकी पहचान नहीं : किसी की पत्नी बनना कोई कामयाबी है? कुछ इसका जवाब हां में ही देंगे। शादी एक उपल्ब्धि की तरह देखा जाता है। आपने जिंदगी में कुछ खास किया है वह दब जाएगा शादी खास हो जाएगी। पति क्या करते हैं यह बताना ज़रूरी है। आखिर शादी में यही तो आपकी उपल्ब्धि है। आपके फायनेंशियल स्टेटस की पहचान इसी से है। आप खुद क्या हैं इस पर लोगों का ध्यान कम ही है। 
 
5. अपनी इच्छाओं को जानें और मानें : हर कोई शादी की बात करता है लेकिन इसके बाद आने वाली जिंदगी अचानक से प्राइवेट हो जाती है। लोग इस बारे में बात नहीं करते। शादी के बाद असल जिंदगी कैसी है यह कैसे परिवार और पार्टनर के अनुसार अलग होती जाती है इस पर कोई चर्चा नहीं। आप खुद से सवाल करें कि क्या आप शादी जैसे लंबे कमिटमेंट के लिए तैयार हैं। आप इस रिश्ते से क्या चाह रहे हैं इसकी लिस्ट बनाएं। आप जहां रिश्ता जोड़ना चाह रही हैं वहां आपकी उम्मीदें कितनी पूरी हो रही हैं। अगर सबकुछ ठीक लग रहा है तो आप शादी के लिए तैयार हैं।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पुनर्जन्म के संकेतों से कैसे होती है नए दलाई लामा की पहचान, जानिए कैसे चुना जाता है उत्तराधिकारी

हिंदू धर्म से प्रेरित बेबी गर्ल्स के अ से मॉडर्न और यूनिक नाम, अर्थ भी है खास

बिना धूप में निकले कैसे पाएं ‘सनशाइन विटामिन’? जानिए किन्हें होती है विटामिन डी की कमी?

क्या दुनिया फिर से युद्ध की कगार पर खड़ी है? युद्ध के विषय पर पढ़ें बेहतरीन निबंध

शेफाली जरीवाला ले रहीं थीं ग्लूटाथियोन, क्या जवान बने रहने की दवा साबित हुई जानलेवा!

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

खाली पेट पेनकिलर लेने से क्या होता है?

बेटी को दीजिए ‘इ’ से शुरू होने वाले ये मनभावन नाम, अर्थ भी मोह लेंगे मन

चातुर्मास: आध्यात्मिक शुद्धि और प्रकृति से सामंजस्य का पर्व

कॉफी सही तरीके से पी जाए तो बढ़ा सकती है आपकी उम्र, जानिए कॉफी को हेल्दी बनाने के कुछ स्मार्ट टिप्स