घर में कीजिए मिनी बिजनेस

Webdunia
- सरिता शर्मा

ND
आज के इस मंहगाई के दौर में अकसर हाउसवाइफ महिलाओं को यह शिकायत रहती है कि काश वो भी ऑफिस गोइंग या बिजनेसवूमेन होती जिससे कि वह अपने घर को संभालने के साथ-साथ अपने पति को भी आर्थिक रूप से सहयोग कर सकती। इसी के साथ कई बार बचत बहुत सी चीजों के लिए अपने मन को भी न समझाना पड़ता।

लेकिन कभी घरेलू जिम्मेदारियों की वजह से या कभी परिवारवालों के कहने पर नौकरी की परमीशन न मिल पाने के कारण उनका यह ख्याब अधूरा ही रह जाता है।

पर आधुनिक युग में आई क्रांति व बदलावों के कारण बिजनेस व मार्केटिंग की फील्ड में भी कई नए-नए तरीकें इजाद हुए हैं जिसके द्वारा अब एक हाउसवाइफ भी परफेक्ट होममेकर के साथ-साथ एक स्मार्ट बिजनेसवूमेन बनकर अपने सपनों को साकार कर सकती है।

ND
इन्हीं इजादों का एक हिस्सा है बिजनेस इन होम। आज मार्केट में ऐसी कई नामी-गिरामी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां मौजूद हैं जो कि अपने प्रोडेक्ट्स को होम मार्केटिंग के जरिए महिलाओं तक पहुंचाने में यकीन रखती हैं। इस तरह के बिजनेस में कंपनी द्वारा मेंबर को सेल किए जाने वाले सामानों पर प्रोडक्ट रेट के अनुसार कमीशन दिया जाता है व यह प्रोडक्ट्स अधिकतर महिलाओं से संबंधित होते हैं।

इनमें कॉस्मेटिक्स व रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें शामिल होती हैं। इस तरह के मिनी बिजनेस में शामिल होने के लिए आप कुछ ही राशि जमा कर आसानी से उस कंपनी की सदस्य बन सकती हैं व कंपनी के संबंधित सामानों को अपने परिचितों व रिश्तेदारों में सेल कर आप अच्छा कमीशन कमा सकती हैं।

कुछ समय बाद अच्छा परफॉरमेंस करने व सेल में बढ़ोतरी होने पर कंपनी द्वारा आपके कमीशन में भी इजाफा कर दिया जाता है।

कंपनी द्वारा भी हर महीने उत्पाद से संबंधित ताजा बुकलेट व डमी भी मेंबर को उपलब्ध कराए जाते हैं जिसमें उत्पादों की सभी जानकारियां जैसे रेट, क्वॉलिटी, आकर्षक मॉडल सहित उत्पाद की फोटो आदि सभी जानकारी उपलब्ध होती है जिससे कि आप इनको अपने दोस्तों, किटी पार्टी ग्रुप, रिश्तेदारी इत्यादि से जुड़ी महिलाओं में आसानी से सेल कर सकती हैं।

इसके अलावा आपके द्वारा दिए हुए कुल ऑडर्र को भी एक साथ बुक करने के बाद संबंधित सामान कंपनी द्वारा कोरियर से आपके उपलब्ध पते पर पहुंचा दिया जाता है। इस तरह के मिनी बिजनेस के द्वारा आप भी घर बैठे ही अच्छे-खासे रुपए कमा सकती हैं। तो फिर देर किस बात की आप भी परफेक्ट होममेकर के साथ-साथ एक स्मार्ट बिजनेसवूमेन बनिए व अपने सपनों को साकार करिए।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या अपने पालतू जानवर के साथ एक बेड पर सोना है सही? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

बदलते भारत में सेक्स बदलने की होड़, हॉर्मोन की गड़बड़ी या कोई मनोविकृति?

10 दिनों तक खाली पेट पिएं दालचीनी का पानी, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मददगार हैं आसानी से मिलने वाले ये 9 आयुर्वेदिक हर्ब्स

ये है मोबाइल के युग में किताबों का गांव, पढ़िए महाराष्ट्र के भिलार गांव की अनोखी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

पुण्यतिथि विशेष: मोटीवेशनल स्वामी विवेकानंद कोट्स

बिना धूप में निकले कैसे पाएं ‘सनशाइन विटामिन’? जानिए किन्हें होती है विटामिन डी की कमी?

बारिश है पसंद तो बेटी को दीजिए बरखा से प्रभावित ये नाम, अर्थ भी हैं सुन्दर

'मां' और ‘ममता’ की धरती पर क्यों खतरे में है स्त्री की अस्मिता!

यंगस्टर्स में बढ़ती जा रही हार्ट अटैक की समस्या, क्यों है खतरे की घंटी?