10 सावधानियां, बलात्कार से बचने की...

हर स्त्री इसे अवश्य पढ़ें ...

Webdunia
घटना-दुर्घटना पर हमारा कोई बस नहीं होता लेकिन सतर्कता, सावधानियां और होशियारी हमें कई विपरीत हालातों से बचा सकती है। बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर हर किशोरी, युवती और बड़ी उम्र की महिलाओं को कुछ आवश्यक सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिए।

FILE


1 . अपने पर्स में हमेशा मिर्च पॉवडर और ब्लेड रखें। आजकल मिर्च स्प्रे भी बाजारों में मिलने लगे हैं। यह सावधानी बचाव में 100 प्रतिशत कारगर है।


2 . जब कहीं अकेले बस, ऑटो या कार में सफर करें और ड्राइवर पर जरा भी शक हो तो अपने मोबाइल से अपने आपको रिंग देकर नकली फोन पर बातचीत करें। जैसे- अरे पापा, आप करीबी थाने में हैं क्या? अच्छा मैं यहां (सही लोकेशन का जिक्र करें) तक पहुंची हूं आप से बस थोड़ी ही दूर हूं। अच्छा आप आ रहे हैं गाड़ी लेकर...।

FILE


यह सिर्फ उदाहरण है इस तरह की बातें पूरा आत्मविश्वास मांगती है। आपको सिर्फ यह सिद्ध करना है कि आपके परिवार से कोई पुलिस या अन्य किसी बड़े ओहदे पर हैं। इस तरह की बातचीत से आप किसी भी दुर्घटना की 40 प्रतिशत संभावनाएं कम कर सकती हैं।


3. अगर कभी कहीं गुंडों के बीच घिर जाएं तो पुरुष के नाजुक अंग पर पूरी ताकत से वार करें और तेज गति से भाग निकलें।

FILE



4. कभी भी गुंडों से ना तो बहस करें ना ही उनके आगे बेचारी बने। घबराए नहीं। अपने आप पर विश्वास रखें और चतुराई से परिस्थिति से निपटें। घोर संकट में भी बच निकलने का एक संकरा रास्ता हमेशा होता है। आपको उस रास्ते को पहचानने की जरूरत है।


FILE



5. आजकल सगे रिश्तों में भी कई तरह की भयावह घटनाएं घटित हो रही है। घर में भी आप सुरक्षित नहीं है। अत:घर में किसी रिश्ते को बिना मतलब के कहीं भी स्पर्श ना करने दें।

FILE


मनोविज्ञान कहता है कि स्पर्श सीधे मन पर असर करता है। एक सम्मानजनक दूरी हर रिश्ते में जरूरी है क्योंकि स्पर्श एक सीमा के बाद किसी भी रिश्ते को नहीं जानता। वह सिर्फ संतुष्टि मांगता है। रिश्तों में एक महीन सी सीमा-रेखा है जिसे स्त्री पुरुष दोनों को समझना चाहिए।

सावधानी के स्तर पर लड़की अपनी सुरक्षा अपने व्यवहार से कर सकती है। अपने को छुने देने का हक आप स्वयं तय करें। जहां स्पर्श गलत लगे वहां तुरंत सबके बीच कहने का साहस रखें। डरे नहीं।


6. अपना मोबाइल हमेशा रिचार्ज रखिए। अपने कुछ करीबी लोगों को यह बता कर रखें कि कभी आपके पास मेरा कॉल आए और मैं कुछ ना बोल पा रही हूं तो समझ जाएं कि कोई मुश्किल है।

FILE


जब भी मुसीबत में घिरे तो इन्हीं ‍करीबी को कॉल करके छोड़ दें। इससे आपकी लोकेशन आसानी से ट्रेस हो सकती है। यह सावधानी ज्यादा तो नहीं पर 20 प्रतिशत बचाव तो कर ही सकती है। कुछ आपातकालीन आवश्यक फोन नंबर हमेशा अपने पास रखें।


7. नशा करने वाले दोस्तों से दूरी रखें और स्वयं भी नशे से बचें। यह सावधानी 90 प्रतिशत बचाव कर सकती है। बलात्कार के 85 प्रतिशत मामलों में आरोपियों द्वारा शराब का सेवन करना सामने आया है।


FILE



8. निर्जन, बीहड़ और सुनसान इलाकों में अकेले या हमउम्र साथियों के साथ जाने से बचें। आजकल चारों तरफ माहौल कुछ इस तरह का है कि कम उम्र के लड़के, बड़ों की अनुपस्थिति में आपस में 'लिबर्टी' ले सकते हैं। यह सावधानी लड़कियों का 70 प्रतिशत बचाव कर सकती है।

FILE



9. अपने हम उम्र मित्रों को एसएमएस, फेसबुक या अन्य किसी माध्यम से सीमा से अधिक मजाक करने की अनुमति ना दें। अश्लील जोक्स, संदेश और चित्रों का विपरीत लिंग से भूल कर भी आदान-प्रदान न करें।

FILE


चाहे मित्रता गहरी हो लेकिन कब किसके दिमाग में किस चीज को लेकर कौन सा विकार आ जाए आप नहीं जानते। और जरूरी नहीं कि आप जिस बात को जिस हल्के-फुल्के अंदाज में ले रही हैं आपका मित्र भी उसे उसी रूप में ले। जब भी कोई आपत्तिजनक सामग्री आप अपने मित्र या किसी व्यक्ति से प्राप्त करें। तुरंत कड़े लफ्जों में चेतावनी दें।

किशोरों को लेकर हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि कई मामलों में इस तरह की बातें ही बलात्कार जैसी दुर्घटना का कारण बनी है। यह सावधानी स्वयं के बचाव के लिए 30 प्रतिशत संभावनाएं रखती है।


10. वस्त्र शरीर को ढंकने के लिए होते है ना कि शरीर के प्रदर्शन के लिए। आप आधुनिक हैं यह अच्छी बात है लेकिन अपने आपको सभ्य और शालीन तरीके से समाज में प्रस्तुत करने को विचारों का पिछड़ापन नहीं कहते बल्कि इससे आपका सुरूचिपूर्ण व्यक्तित्व सामने आता है।

FILE


हालांकि अपराधी वृत्ति के लोग उम्र, रिश्ते और परिधान से परे गंदी सोच रखते हैं लेकिन कई मामलों में अपनी सुरक्षा के लिए बरती गई यह सावधानी इस तरह की दुर्घटना की 50 प्रतिशत संभावना को कम करती है । आप चाहे आधुनिक वस्त्र धारण करें लेकिन आपकी भंगिमाएं भड़काऊ ना हो इस बात का ख्याल रखें।

( वेबदुनिया फीचर डेस् क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं