1. दूसरी औरत को देखना :
औरत होकर दूसरी औरतों को देखना बुरी बात नहीं, ये बेहूदा बिलकुल नहीं, किसी को देखकर उसकी तारीफ करना या उससे कुछ सीखना अच्छी बात है।
2. छिपकर लगातार घूरना :
अपने बॉयफ्रैंड/ पति के सामने कुछ औरतें ऐसा दिखाती है, जैसे वे बड़े ही ठंडे दिमाग की हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन वे चोरी-छिपे उनकी सारी हरकतें देखती हैं। अगर ये हरकत आदमी करे तो उन्हें बहुत बुरा लगता है।
3. 'पति/बॉयफ्रेंड की कोई परवाह नहीं' बोलकर अपने आपको कूल दिखाना :
सच तो ये होता है कि वे अपने पति या बॉयफ्रेंड से बेहद प्यार करती हैं और कभी-कभी ये बोलना कि 'उनका पति कुछ भी करे, उन्हें कोई परवाह नहीं', बिलकुल झूठ है।
4. आईने में देखकर अपने बारे में सोचना कि 'हाय मैं कितनी सेक्सी हूं'
खुद को देखकर खुश होना, अपने आपसे प्यार करना और खुद को सराहना मतलब अपना मूल्य बढ़ाना है।
5. जिसको वे पसंद करती हैं उसे जान-बूझकर नजरअंदाज करना ताकि वो इन्हें देखे।
ये करना एक हद तक अच्छा होता है, पर क्या पता सामने वाला औरत को घमंडी समझ बैठे और ध्यान ही न दे।
6. बिना नहाए बाहर चले जाना :
बिना नहाए बाहर जाने में कोई बुराई नहीं और उसके बाद भी खुद पर आत्मविश्वास तारीफे-काबिल है।
7. अपने आलस की वजह से मेले कपड़े पहनना :
ऐसा वे कर तो लेती हैं, पर अगर कोई पूछ ले आज भी वही कपड़े, तो ये कहना कि 'ये कपड़े मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं' क्योंकि यही एक तरीका बचता है। फैशन के देवता इन्हें माफ कर दें।
8. मैकअप साफ किए बिना ही सो जाना और अगले दिन टचअप करके बाहर जाना :
और ये राज होता है 10 मिनट में टिपटॉप बनकर तैयार हो जाने के पीछे।
9. अगर कोई चीज बहुत प्यारी लगे तो उस वक्त जोर से 'ओ' बोलने के बजाए मन में अपनी फिलिंग्स छुपा लेना :
ये आप किसी भी औरत से छीन नहीं सकते, इस आदत के बदलने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता।
10. हर चीज करने से पहले उसे आईने के सामने करके देखना :
किसी को प्रपोज करना हो या फिर कोई स्पीच देनी हो या कुछ भी, ऐसा करते हुए वो किसी अभिनेत्री से कम नहीं लगती है।
11. प्यार भरे वीडियो देखना और अपने लिए भी वैसी कल्पना करना :
कभी-कभी ऐसा लगता है कि हमारे जीवन में भी कोई ऐसा व्यक्ति हो या मेरा पति/ बॉयफ्रेंड या होने वाला पति भी मुझसे ऐसे ही प्यार करे।
12. फेसबुक पर किसी पोस्ट पर कमेंट करना कि 'ये सच नहीं', पर मन ही मन सहमत हो जाना :
अब औरतों की हर बात को अच्छा नहीं कह सकते, ये तो बुरी बात है...!