रेप से बचाव करते हुए मर्डर हो जाए तो...

Webdunia
सोमवार, 8 जून 2015 (16:52 IST)
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कहा कि रेप से बचने के दौरान अगर पीडित महिला के हाथों बलात्कारी की हत्या हो जाती है, तो उसके खिलाफ मर्डर केस दर्ज नहीं होगा। आत्मरक्षा के लिए उठाया महिला का यह कदम आपराधिक नहीं माना जाएगा। इस बयान को निश्चित तौर पर महिला सुरक्षा और सम्मान की नजर से सशक्त माना जा सकता है।  


 
उन्होंने कहा कि घटना आत्मरक्षा में होने की वजह से महिला को कानूनन पुलिस कातिल नहीं मान सकती। 
 
वरिष्ठ पदों पर बैठे पुरुषों की तरफ से जब इस तरह की बातें आती है तो उन्हें भी मीडिया में वैसी ही जगह मिलनी चाहिए जैसी छोटी सोच के मूर्खतापूर्ण बयानों पर मीडिया में शोर मचने लगता है। यह सुखद संकेत है कि वरिष्ठ पदों पर आसीन लोग ना सिर्फ महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील हो रहे हैं बल्कि सार्वजनिक रूप से वह सकारात्मक सोच को समाज के समक्ष रख भी पा रहे हैं। 
 
यह समाज के एक बड़े बदलाव की शुरुआत मानी जा सकती है कि पुरुष अब खुलकर महिलाओं के समर्थन में आगे आ रहे हैं। इससे पहले भी गुड़गांव में ऊबर कैब के ड्राइवर द्वारा युवती से छेड़छाड़ की वारदात पर बस्सी ने कहा था कि अगर उस युवती ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली हुई होती, तो उस आरोपी के दांत वहीं तोड़ सकती थी।
 
यूं तो बस्सी ने कोई नई बात नहीं कही है। कानून पीडिता के हाथों हुई मौत को हत्या की नजर से नहीं देखती है लेकिन इस बात को इतनी हिम्मत से सार्वजनिक रूप से शायद ही किसी ने रखा हो। बात यहां स्त्री या पुरुष की नहीं बल्कि इससे कहीं आगे मानवीय होने की है, संवेदनशील, साहसी और सकारात्मक होने की है। 
 
आए दिन मीडिया में पुरुषों के शर्मनाक, संवेदनहीन और विवादास्पद बयान सुर्खियां बनते हैं। दूसरे पुलिस को लेकर इस समाज में अब तक विश्वास का वैसा माहौल नहीं बन पाया है जो बनना चाहिए ऐसे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी की महिलाओं के हक में कही यह बात सराहनीय है। 

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?